
नई दिल्ली: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए ओवैसी इंडिया महागठबंधन (India Mahagathbandhan) का दामन थामने को तैयार बैठे हैं. लेकिन इस बात को लेकर इंडिया गठबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. AIMIM पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपने एक बयान में इंडिया महागठबंधन को खुला ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं
ओवैसी का कहना है कि महागठबंधन भी नहीं चाहता कि बिहार में फिर से एनडीए गठबंधन की वापसी हो. उन्होंने कहा कि अगर बिहार की सत्ता एनडीए सरकार को फिर से नहीं सौंपनी है, तो हम सभी को एक साथ मजबूती से खड़ा होना होगा. यह पूरा मामला इंडिया गठबंधन पर निर्भर करता है कि क्या वह ओवैसी के साथ हाथ मिलाएगा या नहीं?
AIMIM प्रमुख ओवैसी ने बताया कि इंडिया गठबंधन भी नहीं चाहता कि बिहार की सत्ता फिर से एनडीए के हाथों में जाए. उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने महागठबंधन के कुछ नेताओं से बात की है और उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि हम नहीं चाहते कि बिहार में बीजेपी या एनडीए की वापसी हो. उन्होंने कहा कि अब ये उन राजनीतिक दलों पर निर्भर करता है जो एनडीए को बिहार की कदम रखने से रोकना चाहते हैं.
ओवैसी ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में मैंने व्यक्तिगत रूप से कोशिश की थी लेकिन कोई हल नहीं निकला. इसलिए हम चाहते हैं कि इस बार का चुनाव मिलकर लड़ा जाए. उन्होंने कहा इस बार भी हमारे प्रदेश अध्यक्ष भरपूर प्रयास कर रहे हैं. लेकिन यह महागठबंधन पर निर्भर करता है कि वह चुनावी मैदान में उतरने के लिए हमारे साथ हाथ मिलायेगा या नहीं. ओवैसी ने कहा कि अगर वे इस गठबंधन के लिए तैयार नहीं हैं तो, मैं सीमांचल के साथ-साथ बाहरी इलाकों से भी चुनाव लडूंगा. उन्होंने कहा कि मैं हर जगह से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. लेकिन अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी. इसलिए सही समय आने का इंतजार करें.
AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि मैंने अपनी बात उन तक पहुंचा दी है. फैसला उनके हाथ में है कि वह मेरे साथ चुनाव में उतरने के लिए तैयार हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि गठबंधन ने हमेशा मेरी पार्टी को तोड़ने का काम किया है. इसके बावजूद भी हम उनके साथ खड़े हैं. क्योंकि हम एनडीए की सरकार को बिहार से बाहर फेंकना चाहते हैं. उन्होंने कहा की अगर बीजेपी को बिहार में आने से रोकना है तो हम सभी को एक साथ खड़ा होना पड़ेगा.
यह बात ओवैसी को भी पता है कि एनडीए गठबंधन को बिहार से निकालना उसके वश में तो नहीं हैं. क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव में टक्कर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच हैं. एनडीए की तरफ से बिहार का सीएम चेहरा नीतीश कुमार है तो वहीं इंडिया गठबंधन का सीएम फेस तेजस्वी यादव है. इन दोनों पार्टियों के मुकाबले के बीच ओवैसी को चुनाव में अपना रास्ता खोजना थोड़ा मुश्किल लग रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved