img-fluid

अपनी छवि धूमिल करने के लिए रघुवर दास स्वयं पर्याप्त हैं: सरयू राय

July 30, 2020

रांची। झारखंड के पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय ने कहा कि 27 जुलाई को मेनहर्ट नियुक्ति घोटाला पर लिखित मेरी पुस्तक “लम्हों की ख़ता” का विमोचन हुआ और उसी दिन इस घोटाला के मुख्य किरदार, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मेनहर्ट की अनियमित नियुक्ति के समय राज्य सरकार में नगर विकास विभाग एवं वित्त विभाग के मंत्री रघुवर दास का इस बारे में एक प्रेस वक्तव्य प्रसारित हुआ।

राय ने कहा कि रघुवर दास का यह वक्तव्य समाचार माध्यमों में प्रमुखता से छपा एवं प्रसारित हुआ है।अपने लंबे और बेसिर-पैर वाले वक्तव्य में दास ने मेरी पुस्तक को उनकी छवि मलिन करने की कोशिश बताया है और कतिपय सवाल खड़ा किया है। एक को छोड़कर उनके सभी प्रश्नों के उत्तर “लम्हों की ख़ता” में है। वह प्रश्न है कि ओआरजी का कार्यालय कहाँ था ? उन्हें इस सवाल के उत्तर की जानकारी है। फिर भी मैं बता दूँ कि ओआरजी का कार्यालय डोरंडा के मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित उसी पाँच मंज़िला इमारत के भूतल पर था, जिसकी पाँचवीं मंज़िल के तीन कमरों वाले एक फ़्लैट में मैं वर्ष 2000 से रह रहा हूँ।

राय ने कहा कि यह सवाल पूछने का उनका सबब है कि ओआरजी से मेरा संबंध था और उसे एवं एक अन्य परामर्शी स्पैन ट्रायवर्स मॉर्गन को हटाकर रघुवर दास ने मेनहर्ट को बहाल किया था इसलिये ओआरजी की तरफ़दारी में मैंने मेनहर्ट नियुक्ति घोटाला का मामला उठाया था जिसका उद्देश्य “उनकी दूध की धुली” छवि को धूमिल करना था।अब एक सवाल रघुवर दास से मेरा है कि क्या उन्हें पता नहीं है कि उनके द्वारा हटाये जाने के विरूद्ध ओआरजी ने झारखंड उच्च न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया था और अपने हटाये जाने को ग़लत बताते हुये किये गये काम का भुगतान माँगा था।

राय ने कहा कि अब वे मेरे सवालों का जवाब दें। मेरा उनसे सवाल है कि क्या यह सही है कि ओआरजी को हटाकर मेनहर्ट को बहाल करने के लिये जो टेंडर उन्होंने नगर विकास विभाग से निकालवाया वह टेंडर विश्व बैंक की क्यूबीएस प्रणाली पर निकाला गया, जबकि इसे क्यूबीसीएस प्रणाली पर निकाला जाना चाहिये था ? इस टेंडर का मूल्यांकन हुआ तब मूल्यांकन समिति ने और विभागीय सचिव ने उन्हें बताया कि कोई भी निविदादाता निविदा की शर्तों पर योग्य नहीं है। इसलिये टेंडर रद्द कर नया टेंडर क्यूबीसीएस प्रणाली पर निकाला जाय। परंतु मंत्री रघुवर दास ने अपने कार्यालय कक्ष में मूल्यांकन समिति और मुख्य समिति की बैठक बुलाकर निर्देश दिया कि आज ही उनके कार्यालय कक्ष में बैठक कर वे लोग इन्ही निविदाओं का मूल्यांकन करने का उपाय करें। मंत्री रघुवर दास के निर्देश पर निविदा की शर्तों में बदलाव कर मूल्यांकन किया गया और मेनहर्ट अनियमित तरीक़ा से बहाल हुआ।

बेहतर होगा वे सच मान लें और पश्चाताप करें। इसी में उनका कल्याण है। राय ने कहा कि रघुवर दास की छवि धूमिल करने से मुझे अथवा किसी अन्य को क्या हासिल होने वाला है। अपनी छवि धूमिल करने के लिये दास स्वयं पर्याप्त हैं। सार्वजनिक एवं राजनीतिक जीवन में जो खुद अपने हाथों से अपने चेहरे पर कालिख पोतता है उसके लिये दूसरे को प्रयत्न करने की ज़रूरत नहीं होती। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

  • अक्टूबर तक पेशेवर फुटबॉल से दूर रहेंगे शकोड्रन मुस्तफी

    Thu Jul 30 , 2020
    लंदन। इंग्लैंड के पेशेवर फुटबॉल क्लब आर्सेनल के दिग्गज फुटबॉलर शकोड्रन मुस्तफी चोट के कारण अक्टूबर तक पेशेवर फुटबॉल से दूर हो गए हैं। मुस्तफी को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ एफए कप के सेमीफाइनल मुकाबले में चोट लगी थी। आर्सेनल ने इस मैच में 2-0 से जीत हासिल की थी। क्लब ने एक बयान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved