
नई दिल्ली. ब्रिटेन (Britain) की जानी-मानी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) ने एक संत की 500 साल पुरानी (500-year-old) कांस्य मूर्ति (Bronze sculpture) भारत (India) को लौटाने पर सहमति जताई है. इसके बारे में कहा जाता है कि यह तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक मंदिर (temple) से चुराई गई थी.
रिसर्च से पता चली मूर्ति की ओरिजिन
संत तिरुमंकाई अलवर की 60 सेमी ऊंची प्रतिमा को 1967 में डॉ. जे.आर. बेलमोंट (1886-1981) नामक एक कलेक्टर के कलेक्शन से सोथबी के नीलामी घर से ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के एशमोलियन संग्रहालय द्वारा ले लिया गया था. संग्रहालय का कहना है कि पिछले साल नवंबर में एक स्वतंत्र शोधकर्ता ने उसे प्राचीन प्रतिमा की ओरिजिन के बारे में बताया, जिसके बाद उसने भारतीय उच्चायोग को एलर्ट किया.
भारत सरकार ने तमिलनाडु के एक मंदिर से चुराई गई कांस्य मूर्ति के लिए ब्रिटेन के संग्रहालय को फॉर्मल रिक्वेस्ट भेजा था, जो नीलामी के जरिए ब्रिटेन के एक संग्रहालय में पहुंची थी.
इससे पहले भी चुराई गई भारतीय कलाकृतियों को ब्रिटेन से भारत वापस लाया जा चुका है. पिछले साल अगस्त में जब आंध्र प्रदेश से आई चूना पत्थर की नक्काशीदार राहत मूर्ति और 17वीं शताब्दी के तमिलनाडु से आई “नवनीत कृष्ण” कांस्य मूर्ति को स्कॉटलैंड यार्ड की कला और प्राचीन वस्तु इकाई से जुड़ी अमेरिका-ब्रिटेन की संयुक्त जांच के बाद ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त को सौंप दिया गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved