img-fluid

UP में DDU जंक्शन पर Oxygen कंटेनर हुआ लीक, स्टेशन परिसर में मचा तहलका

May 16, 2021

चंदौली: पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर खड़ी ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर लदे लिक्विड कंटेनर से ऑक्सीजन लीक होने से स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर मौजूद आरपीएफ कर्मियों ने ट्रेन के साथ चल रहे टेक्निकल स्टाफ की मदद से ऑक्सीजन (Oxygen) के लीकेज (Leakage) को बंद किया. लीकेज बंद होने के बाद ही ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.



जंक्शन पर हड़कंप मच गया
दरअसल, झारखंड (Jharkhand) के टाटा से मुरादाबाद जा रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर संख्या तीन पर पहुंची थी. इसी दौरान ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर लदे लिक्विड ऑक्सीजन कंटेनर से ऑक्सीजन लीक होती नजर आई. जिसके बाद डीडीयू जंक्शन(Ddu junction) पर हड़कंप मच गया.

गहनता से की गई जांच
आरपीएफ की टीम और ट्रेन के साथ चल रहे टेक्नीशियन हरदेव सिंह के साथ जब गहनता से जांच की गई तो पता चला कि कंटेनर का प्रेशर लाल निशानस के पास तक पहुंच गया था जो सामान्य प्रेशर से बहुत अधिक था. जिसके बाद तत्काल कंटेनर का प्रेशर रिलीज कर सामान्य स्तर पर लाया गया. लीकेज बंद होने के बाद ट्रेन को मुरादाबाद के लिए रवाना किया गया.ं

Share:

  • इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 14888 हुए, नए 1487

    Sun May 16 , 2021
    इंदौर। 15 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1487 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9759 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 7221 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 8209 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 137878 हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved