
नई दिल्ली। नांगलोई (Nangloi) के सोनिया अस्पताल (Soniya Hospital) में रविवार दोपहर पुलिस कर्मियों की सूझबूझ से 70 कोविड मरीजों की जान बच(70 Covid patients Lived Save) गई। दरअसल अस्पताल ऑक्सीजन (Oxygen) ला रहा ट्रक (Truck) रास्ते में खराब हो गया। अस्पताल में ऑक्सीजन भी खत्म होने ही वाली थी। ऐसे समय में पुलिस कर्मियों ने ट्रक को जिप्सी में बाधा और करीब साढ़े तीन किलोमीटर ट्रक को खींचकर समय पर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की सूझबूझ की वजह से खत्म होने से पूर्व ही ऑक्सीजन पहुंच गई। अस्पताल ने पुलिस कर्मियों का धन्यवाद किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved