img-fluid

कंजरोंं को संरक्षण देने वाला पदम पुलिस के हत्थे चढ़ा..मिठू सिंह ने भी कई नाम उगले

May 14, 2022

  • पुलिस तफ्तीश में जुटी

नागदा। कंजरों की बढ़ती मूवमेंट के बीच पुलिस अब इनके संरक्षणकर्ताओं की तलाश कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने ग्राम खजूरिया से पदम पिता मांगू गुर्जर को पकड़ा है। गत 4 मई को टूटियाखेड़ी के रास्ते लाखाखेड़ी से नागदा वारदात करने आ रही कंजर गैंग के भोजन, रहने से लेकर मांडवाली तक पदम ही करवाता था।


पुलिस गश्त की मुखबिरी भी पदमसिंह ने ही की थी। पदमसिंह आदतन अपराधी है। उस पर 2013 से अब तक मारपीट, शराब परिवहन, हथियार रखने, जानलेवा हमले मिलाकर कुल 8 प्रकरण दर्ज होने के साथ 2019 में तीन साल के लिए बांडओवर व इसी साल जनवरी में धारा 122 का प्रकरण एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जो विचाराधीन है। शुक्रवार को पदमसिंह के साथ कंजर मि_ूसिंह की रिमांड अवधि खत्म होने पर दोनों को एक साथ कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। वहीं पूछताछ में मि_ूङ्क्षसह ने नागदा के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ लोगों के नाम उगले है, जिनकी पुलिस तस्दीक कर रही है। यह वही लोग बताएं जा रहे हैं जो कंजरों को संरक्षण देते हैं।

Share:

  • पाकिस्तान से उज्जैन पहुँचे संत साधुराम

    Sat May 14 , 2022
    बच्चों को स्कूल से पहले मंदिर भेजें..पाकिस्तान में फ्रीडम की कोई कमी नहीं उज्जैन। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के संत साधुराम गत दिवस उज्जैन आए और उन्होंने यहाँ प्रवचन के साथ भजन संध्या भी आयोजित की। संत साधुराम ने कहा कि बच्चों को शुरुआत से स्कूल नहीं मंदिर भेजें, मंदिर से मिला अध्यात्म जब सांसारिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved