
नई दिल्ली । पहलगाम(Pahalgam) में हुए आतंकी(attack)हमले के बाद AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी(MP Asaduddin Owaisi) के पाकिस्तान के खिलाफ रुख की हर तरफ तारीफ हुई। इसके बाद भारतीय सेना(Indian Army) ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर उसे नेस्तनाबूत कर दिया। इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से भी जवाबी हमला हुआ। सीजफायर के बाद भारत सरकार ने विदेशों में अपना पक्ष रखने की लिए सांसदों को चुना तो उसमें असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल किया। ओवैसी के नेतृत्व में सांसदों का एक डेलिगेशन दुनिया के अलग-अलग देशों में भारत का पक्ष रखने गया। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी के साथ भाजपा सांसद निशिकांत दुबे भी गए। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें निशिकांत दुबे असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बयान दे रहे हैं, जिसमें वो कह रहे हैं कि जब देश की बात आई है, तो हम दोनों एक साथ हैं।
ओवैसी को लेकर क्या बोले निशिकांत दुबे
सोशल मीडिया पर निशिकांत दुबे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में निशिकांत कह रहे हैं कि,” वैसे तो पार्लियामेंट में कोई दो व्यक्ति जो सबसे ज्यादा लड़ते नजर आते हैं तो वो ओवैसी साहब और मैं हूं, लेकिन देश जब संकट की स्थिति में हो, और खतरा बाहर से हो तो अपनी विचारधारा को किनारे रखकर देश के लिए एक हो जाना चाहिए।”
जो निशिकांत दुबे कल तक मुस्लिम विरोधी अजेंडे के लिए मशहूर थे वो आज असदुद्दीन ओवैसी के साथ विदेश दौरे पर है।
ऐसे में उनका ओवैसी साहब के लिए ख़ास प्रेम देखने को मिल रहा है वजह क्या है आप खुद ही सुन लीजिये pic.twitter.com/Uw0SToifN0
— Ansar Imran SR (@ansarimransr) May 31, 2025
निशिकांत दुबे ने कहा कि मैंने और असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी विचारधारा को विदेश आने से पहले ही भारत में छोड़ दिया। और भारत का पक्ष रखने के लिए हम और असदुद्दीन ओवैसी एक साथ चल रहे हैं। इस दौरान निशिकांत दुबे ने विचारधारा को दरकिनार कर देने का कारण भी बताया। दुबे ने कहा कि जब सर्वनाश हो जाने की स्थिति हो तो अपनी विचारधारा को छोड़कर किसी बड़े संकल्प के लिए एक हो जाना चाहिए, इसलिए मैं और असदुद्दीन ओवैसी एक साथ चल रहे हैं।
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से आने वाले बयानों के खिलाफ भारत के जो नेता सबसे ज्यादा मुखर होकर बोले उनमें असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल है। असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के झूठ और उनके नेताओं की हरकतों को कई मंचों पर बेनकाब किया और आतंकवाद के खिलाफ अपना और भारत का पक्ष मजबूती के साथ रखा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved