
नई दिल्ली । इजरायल(israeli) के वित्त मंत्री बेजलेल स्मोट्रिच(Finance Minister Bezalel Smotrich) ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के पहलगाम(Pahalgam) में हुआ आतंकी हमला उन्हें इजरायल में 7 अक्टूबर 2023 को हुए भीषण हमले(Fierce attacks) की याद दिलाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना चाहिए।
इंटरव्यू में स्मोट्रिच ने रविवार को यरूशलम में हुए ताजा आतंकी हमले का भी जिक्र किया। इस हमले में दो आतंकियों ने एक बस में घुसकर यात्रियों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
स्मोट्रिच ने कहा, “जैसे ही मैंने इस हमले की खबर सुनी, मुझे पहलगाम का नरसंहार याद आ गया और जब मैंने पहलगाम के नरसंहार के बारे में सुना था, तब वह मुझे 7 अक्टूबर के नरसंहार की याद दिला रहा था।”
पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। इसके जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में आतंकी ढांचों पर सटीक हवाई हमले किए।
7 अक्टूबर 2023 का हमला
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर बड़ा आतंकी हमला किया था, जिसमें 1200 से अधिक लोगों की जान गई थी। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने हाल ही में जानकारी दी है कि अब भी 48 लोग गाजा में बंधक बनाए हुए हैं, जिनमें से लगभग 20 के जीवित होने की संभावना है।
आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता पर जोर
स्मोट्रिच ने कहा कि दुनिया के सभी स्वतंत्र देशों को आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा, “यह पूरी लड़ाई मानव गरिमा, स्वतंत्रता, लोकतंत्र, अभिव्यक्ति और धर्म की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए है। अगर दुनिया आज एकजुट नहीं हुई तो कल यह किसी और देश को भी चोट पहुंचा सकता है।”
पीएम मोदी ने यरूशलम हमले की निंदा की
यरूशलम हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने एक्स पर लिखा, “यरूशलम में निर्दोष नागरिकों पर हुए जघन्य आतंकी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। भारत आतंकवाद के हर रूप और प्रकार की निंदा करता है और ‘जोरो टॉलरेंस’ की नीति पर दृढ़ता से कायम है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved