
डेस्क: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले (Terrorists Attack) में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी. इस हमले के बाद से ही NIA पूरे मामले की जांच कर रही है. अब तक कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. तो कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में जांच टीम हर एंगल से पूछताछ कर रही है, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है.
आतंकवादियों ने AK-47 और M4 राइफल से गोली चलाई थी. जांच टीम को बैसरन घाटी से कारतूस भी मिले हैं. इसके अलावा आतंकियों ने हमले से 24 घंटे पहले एक स्थानीय परवेज के घर पर खाना खाया था और चावल के साथ साथ मसाले भी पैक कराए थे. आतंकियों ने परवेज की पत्नी को इसके एवज में पांच पांच सौ के पांच नोट दिए थे.
NIA ने पिछले दिनों परवेज और बशीर को गिरफ्तार किया था. टीम ने इनसे लंबी पूछताछ की है. इसके अलावा एक स्टार प्रोटेक्टेड गवाह’ ने बताया कि घटना से पहले आतंकियों ने परवेज के घर से खाना मांगा था. इसके अलावा कुछ कच्चा खाना पैक भी कराया था. आतंकी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे परवेज के घर पहुंचे थे. यहां उन्होंने पहले तो खाना खाया उसके बाद बैसरन की सुरक्षा को लेकर जानकारी ली. आतंकियों ने जाने से पहले परवेज की पत्नी से कुछ मसाने और कच्चे चावल पैक कराए थे. इसके बदले आतंकियों ने परवेज की पत्नी को 2500 सौ रुपये दिए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved