
इस्लामाबाद। सीमा पार (Cross-border) से अकसर आतंकियों (Terrorists) को भेजने वाली, बिना वजह गोलियां बरसाने वाली पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने समुद्र (Sea) में डूबते 9 भारतीय सैनिकों (9 Indian soldiers) की जान बचाई। 26 दिसंबर को कराची से लगभग 120 समुद्री मील दक्षिण में स्थित भारतीय पोत में पानी भरना शुरू हो गया था और वह डूबने लगा।
पोत में शामिल भारतीय कोस्टगार्डों ने पाकिस्तानी कोस्टगार्ड से संपर्क किया, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने भारतीयों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कुछ ही देर बाद भारतीय पोत को खोज निकाला और सभी भारतीय सैनिकों की जान बचा ली। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना का आभार जताया। बताया जा रहा है कि सेना का यह पोत मुंद्रा से यमन की ओर जा रहा था, तभी इसमें पानी भरना शुरू हो गया और यह डूबने लगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved