
इस्लामाबाद। आतंकवाद को संरक्षण देने वाला पाकिस्तान(Pakistan) अब हाफिज सईद के घर के सामने बम विस्फोट (Bomb blast in front of Hafiz Saeed’s house) के मामले में भारत(india) पर ही अनर्गल आरोप (allegations) लगा रहा है। पाक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार National Security Advisor (NSA) मोईद युसुफ (Moeed Yusuf) ने हाफिज सईद ( Hafiz Saeed) के घर पर हमले के मामले में भारत पर आरोप लगाया है। युसुफ का आरोप है कि हमले का मास्टर माइंड एक भारतीय है और उसके रॉ से संबंध हैं। उनका कहना है कि 23 जून को इस हमले के साथ ही कई साइबर हमले भी किए गए।
मोईद युसुफ ने कहा कि साइबर हमले हमारी जांच में बाधा डालने और सबूत मिटाने के लिए किए गए थे। पाकिस्तान में पत्रकारों ने प्रेस की आजादी के लिए पूरे देश में सोमवार को प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। पत्रकार पंजाब प्रांत की सरकार द्वारा लाए गए विवादित प्रिविलेज बिल-2021 का विरोध कर रहे हैं। इस बिल के पारित होने के बाद पत्रकार पंजाब प्रांत की असेंबली की किसी भी कार्यवाही या समिति की रिपोर्ट का प्रकाशन नहीं कर सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved