img-fluid

पाक एनएसए का आरोप-आतंकी हाफिज सईद के घर भारत ने कराया हमला

July 05, 2021

इस्लामाबाद। आतंकवाद को संरक्षण देने वाला पाकिस्‍तान(Pakistan) अब हाफिज सईद के घर के सामने बम विस्फोट (Bomb blast in front of Hafiz Saeed’s house) के मामले में भारत(india) पर ही अनर्गल आरोप (allegations) लगा रहा है। पाक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार National Security Advisor (NSA) मोईद युसुफ (Moeed Yusuf) ने हाफिज सईद ( Hafiz Saeed) के घर पर हमले के मामले में भारत पर आरोप लगाया है। युसुफ का आरोप है कि हमले का मास्टर माइंड एक भारतीय है और उसके रॉ से संबंध हैं। उनका कहना है कि 23 जून को इस हमले के साथ ही कई साइबर हमले भी किए गए।
मोईद युसुफ ने कहा कि साइबर हमले हमारी जांच में बाधा डालने और सबूत मिटाने के लिए किए गए थे। पाकिस्तान में पत्रकारों ने प्रेस की आजादी के लिए पूरे देश में सोमवार को प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। पत्रकार पंजाब प्रांत की सरकार द्वारा लाए गए विवादित प्रिविलेज बिल-2021 का विरोध कर रहे हैं। इस बिल के पारित होने के बाद पत्रकार पंजाब प्रांत की असेंबली की किसी भी कार्यवाही या समिति की रिपोर्ट का प्रकाशन नहीं कर सकेंगे।



दरअसल पाकिस्‍तान अपने गिरेबां में कभी झांकने की हिम्‍मत नहीं जुटा पाता है। पाकिस्‍तान के कट्टरपंथी और आतंकी सरगना सरकारों को भी अपने इशारे पर नचाते रहे हैं। आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में लगातार जुटे रहने वाला पाकिस्तान अब ड्रोन को अपनी नापाक कोशिशों के लिए एक स्थायी माध्यम बना चुका है। हाल ही में इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के कार्यालय के उपर ड्रोन के मंडराने की खबर आई थी।
भारत ने पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के समक्ष इस मुद्दे को उठाया था जिसे पाकिस्‍तान ने नकार दिया। जम्मू में ड्रोन से बम विस्फोट कराने के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाने के बाद भारत दुनिया की इस सबसे बड़ी पंचायत में इस्लामाबाद स्थित अपने उच्चायोग की सुरक्षा का मुद्दा भी आने वाले दिनों में उठा सकता है। भारत की तरफ से इस मुद्दे पर सख्ती दिखाने पर पाकिस्तान ने इस बात से इन्कार किया है कि भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा में कोई खामी है।

Share:

  • ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन

    Mon Jul 5 , 2021
    रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Brazilian President Jair Bolsonaro) मुसीबत में घिर गए हैं। उनके खिलाफ सर्वोच्च अदालत (supreme court) के वैक्सीन डील मामले (vaccine deal case) में आपराधिक जांच की अनुमति (criminal investigation allowed) देने के बाद देशव्यापी प्रदर्शन (nationwide demonstration) शुरू हो गए हैं। ब्राजील के चालीस शहरों में हजारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved