img-fluid

Pak vs Eng: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 26 रन से हराया, सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त

December 13, 2022

मुल्तान। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (england cricket team) ने दूसरे टेस्ट मैच (second test match) में पाकिस्तान (Pakistan) को 26 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढत (unbeatable 2-0 lead in the three-match series) हासिल कर ली है।

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इग्लिश टीम ने बेन डकेट (63) और ऑली पोप (60) के बेहतरीन अर्धशतकों व मार्क वुड (नाबाद 36) विल जैक्स (31) और कप्तान बेन स्टोक्स (30) की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत 281 रन बनाए।


पाकिस्तान की तरफ से अपना पहला टेस्ट खेल रहे अबरार अहमद ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट लिए, जबकि जाहिद महमूद ने 3 विकेट झटके।

जवाब में पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 202 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम और सौद शकील ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए क्रमशः 75 और 63 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने 4, मार्क वुड और जो रूट ने 2-2 व जेम्स एंडरसन और ऑली रॉबिन्सन ने 1-1 विकेट लिया।

इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 79 रनों की बढ़त मिली। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में हैरी ब्रूक के बेहतरीन 108 रनों की शतकीय पारी और बेन डकेट के 79 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 275 रन बनाए और 354 रनों की बढ़त हासिल करते हुए पाकिस्तान के सामने 355 रनों का लक्ष्य रखा।

पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में भी अबरार अहमद ने 4 विकेट झटके। अबरार के अलावा जाहिद महमूद ने 3 और मोहम्मद नवाज ने 1 विकेट लिया।

355 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम चौथे दिन 328 रनों पर सिमट गई और 26 रन से मैच हार गई। दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए सौद शकील और इमाम उल हक ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए क्रमशः 94 और 60 रन बनाए। इन दोनों के अलावा अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद नवाज ने 45-45 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 30 और आगा सलमान ने नाबाद 20 रन बनाए।

इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 4,ऑली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन ने 2-2 व जैक लीच और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया। हैरी ब्रूक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में 74 रन से जीता था। दोनों टीमों श्रृंखला का आखिरी टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • Fifa world cup: क्रोएशिया, अर्जेंटीना, मोरक्को और फ्रांस सेमीफाइनल में, 14-15 को मुकाबले

    Tue Dec 13 , 2022
    दोहा। फीफा वर्ल्ड कप 2022 (fifa world cup 2022) अपने आखिरी पड़ाव की ओर है। क्वार्टर फाइनल के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं। चार टीमें अब सेमीफाइनल मुकाबलों (Four teams now semi-final matches) में भिड़ने के लिए तैयार हैं। क्रोएशिया, अर्जेंटीना, मोरक्को और फ्रांस वे चार टीमें हैं, जो सेमीफाइनल में पहुंची हैं। पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved