img-fluid

पाकिस्तान : लाहौर के पास इस्लामाबाद एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, 30 यात्री जख्मी

August 02, 2025

नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) में एक बड़ा रेल हादसा (Railway accident) हुआ है. इस्लामाबाद एक्सप्रेस (Islamabad Express) ट्रेन (Train) के 10 डिब्बे (10 coaches) पटरी (derailed) से उतर गए. हादसे में 30 यात्री (30 passengers) घायल हुए हैं, जिनमें से 3 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. ये हादसा लाहौर ( Lahore) से करीब 50 किलोमीटर दूर शेखूपुरा जिले के काला शाह काकू इलाके में हुआ.

पाकिस्तान रेलवे के मुताबिक ट्रेन लाहौर से रावलपिंडी जा रही थी और लाहौर स्टेशन से रवाना होने के लगभग 30 मिनट बाद ये हादसा हुआ. ट्रेन के 10 डिब्बे ट्रैक से उतर गए, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.


रेलवे प्रवक्ता बाबर रज़ा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस, बचावकर्मी और पैरामेडिकल टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. सभी घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. हालांकि बाबर रज़ा ने हादसे के कारणों पर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है, लेकिन उन्होंने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

अब तक इस हादसे में किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है. पाकिस्तान के रेल मंत्री मोहम्मद हनीफ अब्बासी ने रेलवे के सीईओ और डिवीजनल सुपरिंटेंडेंट को घटनास्थल पर जाकर राहत-बचाव कार्य की निगरानी के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने हादसे की जांच के आदेश भी दिए हैं, जिसकी रिपोर्ट 7 दिनों के भीतर मांगी गई है.

बता दें कि पाकिस्तान में रेल हादसे आम हैं. यहां का रेल नेटवर्क दशकों से उपेक्षा, पुराने ट्रैक और जर्जर सिग्नल सिस्टम जैसी समस्याओं से जूझ रहा है. साल 2023 में भी सिंध प्रांत के नवाबशाह में एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतरने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी.

Share:

  • भारत पर ट्रंप के टैरिफ को लेकर रूस ने जताई नाराजगी, कहा-कमजोर नहीं कर पाओगे हमारे रिश्ते

    Sat Aug 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत (India) पर 25 फीसदी टैरिफ (Tariff) लगाने के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए रूस (Russia) ने अमेरिका (America) समेत पश्चिमी देशों को भी आड़े हाथों लिया है। रूस ने कहा कि पश्चिम के देश भारत के साथ रिश्ते खराब करने पर तुले हैं। भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved