img-fluid

Pakistan; स्वात नदी में आई अचानक बाढ़ में बहे एक ही परिवार के 18 लोग, 4 के शव बरामद

June 28, 2025

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa province) की स्वात नदी (Swat River) में शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ (Flash Flood) में एक ही परिवार के 18 लोग डूब गए, जिसमें से चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि अन्य की तलाश जारी है। बचाव अभियान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पेशावर में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में रेस्क्यू-1122 के महानिदेशक शाह फहाद के हवाले से कहा गया, ‘पांच अलग-अलग स्थानों पर बचाव अभियान जारी है। रेस्क्यू-1122 के 80 कर्मी अभियान में शामिल हैं।’


शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह परिवार इस क्षेत्र में घूमने आए पर्यटकों के समूह का हिस्सा था। भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने पर उसमें फंस गया था। स्वात नदी यहां पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी क्षेत्र में बहती है। अधिकारियों ने बताया कि लापता हुए अन्य लोगों को खोजने के लिए तलाश अभियान अब भी जारी है।

भारी वर्षा के कारण 7 लोगों की मौत
पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटों में 7 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कल देर रात यह जानकारी दी। अथॉरिटी ने बताया कि झेलम नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। ओकारा और बहावलनगर में वर्षा जनित घटनाओं में एक-एक बच्चे की मृत्यु की खबर है। मुजफ्फरगढ़ में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और खानेवाल में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई। इस बीच मुल्तान, फैसलाबाद, साहीवाल, शोरकोट और मंडी बहाउद्दीन से बारिश से जुड़ी अन्य दुर्घटनाएं सामने आईं जो ज्यादातर छत और दीवार गिरने या बिजली के झटके के कारण हुईं। निवासियों से एहतियाती उपाय करने का आग्रह किया गया है। सरकार की नीति के तहत पीड़ितों के परिवारों के लिए वित्तीय सहायता की भी घोषणा हुई है।

Share:

  • जसप्रीत बुमराह जितना वर्कलोड वर्ल्ड क्रिकेट में किसी पर नहीं, आंकड़ों में समझें क्यों है उन्हें आराम की जरूरत

    Sat Jun 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । इंडिया वर्सेस इंग्लैंड(india vs england) 5 मैच की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम(2nd match Birmingham) के एजबेस्ट(Edgebest) में खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच हारकर यहां पहुंच रही शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया की नजरें यहां जोरदार कमबैक करने पर होगी। हालांकि उनके लिए यह चुनौती आसान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved