
कराची। पाकिस्तानी सुरक्षाबलों (Pakistani security forces) ने पिछली रात तीन संदिग्ध आतंकवादियों (Suspected terrorists) को मार गिराया है, जिनपर पिछले साल कराची (Karachi) में चीनी नागरिकों पर हमले (Attacks Chinese citizens) की साजिश रचने का आरोप था। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पिछले साल कराची में आतंकवादी हमले में एक कपड़ा मिल में काम कर रहे दो चीनी नागरिक घायल हो गए थे।
आतंकवाद निरोधक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आजाद खान ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में नवंबर 2024 के हमले का कथित मास्टरमाइंड भी शामिल है। उन्होंने इस मास्टरमाइंड की पहचान जाफरान के रूप में की है जो पाकिस्तानी तालिबान से जुड़ा था। पाकिस्तानी तालिबान तहरीक-ए-तालिबान या टीटीपी नाम से जाना जाता है।
चीन बना रहा था पाक पर दबाव
चीन, पाकिस्तान पर लगातार दबाव बनाता रहा है कि वह बीजिंग की अरबों डॉलर की ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के तहत प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा में सुधार करे। चीनी नागरिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और अलगाववादी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी समेत आतंकवादी संगठनों के हमलों का शिकार हो रहे हैं। पाकिस्तान ने निजी कारखानों में कार्यरत श्रमिकों समेत चीनी कामगारों के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत करने का वादा किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved