img-fluid

पाकिस्तान ने किया स्‍वीकार, चीन निर्मित PL-15 मिसाइल से भारत पर किया था हमला, पहली बार किया इस्‍तेमाल

May 10, 2025

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) पर हमले (Attack) के लिए चीन की लंबी दूरी की पीएल-15 मिसाइल का इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की है। पाकिस्तानी वायुसेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने बुधवार को भारत की ओर से पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी शिविरों को नष्ट करने के बाद चीनी पीएल-15 मिसाइल का इस्तेमाल किया था। यह स्वीकारोक्ति किसी भी देश की ओर से पीएल-15 मिसाइल के किसी संघर्ष में पहली बार इस्तेमाल किए जाने की पुष्टि करता है। चीनी मिसाइल का इससे पहले किसी संघर्ष में इस्तेमाल नहीं हुआ है। पीएल-15 एक रडार निर्देशित, लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। इसकी अनुमानित मारक क्षमता 200 किलोमीटर से अधिक है और इसे दुश्मन के विमानों के लिए बड़ा खतरा माना जाता है।


होशियारपुर-बठिंडा में बरामद मलवा संभवत: पीएल-15 मिसाइल का
पाकिस्तान की स्वीकारोक्ति इस अटकल को भी पुख्ता करती है कि बृहस्पतिवार को हमले की कोशिश के बाद पंजाब के होशियारपुर और बठिंडा जिलों में बरामद मिसाइल का मलबा संभवतः पीएल-15 का ही था। भारत की मजबूत वायु रक्षा प्रणालियों ने मिसाइल को हवा में ही रोक दिया था।

चीन ने हाल ही में पाकिस्तान को की थी मिसाइल की आपूर्ति
पीएल-15 को अपनी दृश्य-सीमा से परे की क्षमताओं के लिए जाना जाता है और इसे भारत के डीआरडीओ की विकसित एस्ट्रा हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल के बराबर माना जाता है। इसकी हाल ही में पाकिस्तान को चीन की ओर से आपूर्ति की गई थी। एक रक्ष विश्लेषक ने बताया कि पीएल-15 बहुत लंबी दूरी की चीनी मिसाइल है। इसे सार्वजनिक रूप से बहुत कम देखा गया है। संभवतः इसे पहली बार दागा गया है और हमारे वैज्ञानिक इसे बहुत बारीकी से देख रहे हैं, वे इसकी विशेषताओं की जांच कर रहे हैं।

Share:

  • भारत ने PAK की IMF में खोली पोल, लेकिन बेल आउट पैकेज के खिलाफ इस वजह से नहीं कर पाया वोट

    Sat May 10 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत (India)से तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) ने पाकिस्तान(Pakistan) को 1 बिलियन डॉलर का फंड दे दिया है. चाहते हुए भी भारत पाकिस्तान को दिए गए इस बेलआउट पैकेज के खिलाफ वोटिंग नहीं कर सका. हालांकि भारत ने पाकिस्तान के खराब ट्रैक रिकॉर्ड का हवाला देते हुए फंडिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved