img-fluid

पाकिस्तान ने फिर छेड़ा कश्मीर राग, सेना के बड़े अधिकारी ने उठाया मुद्दा

June 02, 2025

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) ने फिर अंतरराष्ट्रीय मंच (International stage) पर कश्मीर राग (Kashmir issue) छेड़ा है। इस बार सेना के बड़े अधिकारी का कहना है कि कश्मीर मुद्दे का समाधान ना निकालना विनाशकारी साबित हो सकता है। खास बात है कि यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते तल्ख बने हुए हैं। अधिकारी का कहा है कि भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मूल मुद्दा कश्मीर है।


एक खबर के अनुसार, ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी’ (CJCSC) के प्रमुख जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने शनिवार शाम सिंगापुर में एशिया के प्रमुख रक्षा मंच ‘शांगरी-ला डायलॉग’ में यह टिप्पणी की। भारत लगातार इस मुद्दे को द्विपक्षीय के तौर पर देखता रहा है, लेकिन पाकिस्तान ने बार-बार कश्मीर का जिक्र अंतरराष्ट्रीय मंचों पर किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिर्जा ने ‘रीजनल क्राइसिस-मैनेजमेंट मैकेनिज्म्स’ पर हुए सत्र के दौरान कश्मीर को एक विवाद के रूप में बताया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने ऐसे देशों का भी जिक्र किया, जो मध्यस्थ की भूमिका निभा सकते हैं। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, चीन, तुर्किए और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।

मिर्जा ने कहा, ‘संघर्ष पर काबू पाने से आगे बढ़कर संघर्ष के समाधान की ओर बढ़ना अनिवार्य हो गया है। इससे स्थायी शांति सुनिश्चित होगी।’ उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में स्थायी शांति के लिए ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप कश्मीर (मुद्दे) का शीघ्र समाधान आवश्यक है।’

मिर्जा ने कश्मीर मुद्दा तथा पाकिस्तान और भारत के बीच हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘जब कोई संकट नहीं होता, तो कश्मीर पर कभी चर्चा नहीं होती। जैसा कि हम हमेशा कहते रहे हैं कि कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं और यूएनएससी प्रस्तावों के अनुरूप कश्मीर विवाद का हल ही कई मुद्दों का समाधान करेगा।

Share:

  • IPL 2025 : मुंबई को हराकर फाइनल में पहुंची पंजाब किंग्स, कप्तान श्रेयस अय्यर ने खेली तूफानी पारी

    Mon Jun 2 , 2025
    अहमदाबाद. आईपीएल 2025 (IPL 2025) के क्वालिफायर 2 (Qualifier 2) मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल (final ) का टिकट पक्का कर लिया है. अब 3 जून को पंजाब किंग्स का मुकाबला फाइनल में आरसीबी से होगा. दोनों ही टीमों के लिए ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved