img-fluid

पाकिस्तान एयरफोर्स के बुनियादी ढांचे तबाह, कई लड़ाकू विमान भी ध्‍वस्‍त; ऑपरेशन सिंदूर की नई तस्‍वीर

May 14, 2025

नई दिल्‍ली । 22 अप्रैल को पहलगाम हमले(Pahalgam attacks) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने देश का अश्वस्त(Country’s best friend) किया था कि आतंकवादियों(Terrorists) और उसके पनहगारों को उम्मीद से अधिक कठिन सजा दी जाएगी। पीएम मोदी के द्वारा तय इस मकसद को पूरा करने के लिए भारत के सुरक्षबलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया। इस अभियान के तहत आतंकी ठिकानों और उनके आकाओं को तो ध्वस्त किया ही गया, साथ ही पाकिस्तान की आर्मी को भी हमले झेलने पड़े। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर किए गए सटीक हमलों में पाकिस्तान एयरफोर्स (PAF) के बुनियादी ढांचे का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा तबाह हो गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, भारत के इन हमलों के दौरान पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमान भी तबाह हुए हैं।


मीडिया की एक खबर ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ये हमले पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य ठिकानों और नागरिक क्षेत्रों को ड्रोन व मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिशों के जवाब में किए गए। भारत ने करारा पलटवार करते हुए पाकिस्तानी वायुसेना के प्रमुख गोला-बारूद डिपो और हवाई अड्डों को निशाना बनाया, जिनमें सरगोधा और भोलारी जैसे प्रमुख एयरबेस शामिल हैं। यहां पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 और जे-17 लड़ाकू विमान तैनात थे। भोलारी एयरबेस पर हुए हमले में स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ सहित 50 से अधिक सैनिक भी मारे गए, जिसमें वायु सेना का चार सैनिक भी शामिल थे।

जैकबाबाद स्थित शाहबाज एयरबेस की हमले से पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें भारी तबाही को दर्शाती हैं। एलओसी पर भी भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में कई आतंकी बंकर और पाकिस्तानी सेना की चौकियां नष्ट हुईं। पहले ही यह जानकारी दी जा चुकी है कि एलओसी पर भारी गोलीबारी में पाकिस्तान सेना के 35-40 जवान मारे गए हैं। वहीं, PAF के कुछ लड़ाकू विमानों के भी नष्ट होने की पुष्टि हुई है।

सोमवार को भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी एयरबेस पर हुए नुकसान और इंटरसेप्ट किए गए ड्रोन और मिसाइलों के सबूत जारी किए। इससे भारत की सैन्य क्षमता और रक्षा प्रणाली की मजबूती उजागर हुई।

मंगलवार को डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (DIA) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डी एस राणा ने 70 देशों के फॉरेन सर्विस अटैशे (FSA) को “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर ब्रीफ किया। उन्होंने बताया कि कैसे आतंकी ठिकानों से जुड़े टारगेट चुने गए और कैसे सटी और तेज और कार्रवाई से भारत ने अपने इस उद्देश्य को हासिल किया।

आईडीएस हेडक्वार्टर ने एक पोस्ट में कहा, “संयुक्त अभियान और तीनों सेनाओं के ज़रिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत ने स्वदेशी हथियार प्रणालियों की क्षमता का प्रदर्शन किया है। साथ ही अंतरिक्ष, साइबर और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध जैसे क्षेत्रों में तकनीकी का लोहा मनवाया है।” लेफ्टिनेंट जनरल राणा ने पाकिस्तान द्वारा चलाई जा रही भारत विरोधी दुष्प्रचार मुहिम और उसके क्षेत्रीय शांति पर प्रभावों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे भारत ने “Whole of Nation” दृष्टिकोण अपनाकर उस झूठे नैरेटिव को तत्काल प्रभाव से नष्ट किया।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता सैन्य तनाव रूस और चीन के लिए एक मुश्किल स्थिति उत्पन्न कर सकता है, क्योंकि दोनों देशों के इन दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसियों से करीबी संबंध हैं।

Share:

  • ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत कर रहा था कार्रवाई, तब पाक समेत 6 देशों से हुआ साइबर हमला

    Wed May 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । जब भारत अपनी पश्चिमी सीमा (Western border)पर ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) के ज़रिए देश के दुश्मनों के ठिकाने(enemy hideouts) ध्वस्त कर रह था। उसी समय हमारे खिलाफ एक और मोर्चा खोल दिया गया – साइबर वॉरफेयर का मोर्चा। देश पर एक संगठित और सुनियोजित साइबर हमला किया गया, जिसका उद्देश्य न केवल संवेदनशील […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved