
नई दिल्ली: भारत (India) के बड़े त्रि-सेवा सैन्य अभ्यास (Tri-Services Exercise) की तैयारी से पाकिस्तान (Pakistan) में खलबली मच गई है. भारत की इस सैन्य गतिविधि से डरे पाकिस्तान ने अपने देश के अधिकांश हवाई मार्गों (Air Routes) को अस्थायी रूप से बंद (Temporarily Closed) कर दिया है. पाकिस्तान ने NOTAM (Notice to Air Missions) जारी कर 28 से 29 अक्टूबर तक कई एयर रूट्स पर रोक लगाई है. इन रूट्स में इस्लामाबाद, लाहौर, रहिम यार खान और लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास के इलाके शामिल हैं. यह कदम भारत के आने वाले सैन्य अभ्यास के ठीक पहले उठाया गया है.
ये NOTAM अलग-अलग क्षेत्रों में लागू किया गया है. इस्लामाबाद और अफगानिस्तान सीमा क्षेत्र में 28 अक्तूबर 07:00 UTC से 29 अक्तूबर 10:00 UTC तक NOTAM रहेगा. वहीं लाहौर क्षेत्र- 28 अक्तूबर 00:01 UTC से 29 अक्तूबर 04:00 UTC तक रहेगा. इससे पहले भी पाकिस्तान ने एक Notam जारी किया था, ये दूसरा Notam है जो पाकिस्तान ने जारी किया है.
भारत ने 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक अरब सागर में 28,000 फीट ऊंचाई तक के हवाई क्षेत्र को अपने त्रि-सेवा युद्धाभ्यास के लिए आरक्षित किया है. इस अभ्यास में भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना एक साथ भाग लेंगी. भारत का प्रमुख त्रि-सेवा युद्धाभ्यास एक्स त्रिशूल (Ex Trishul) है. यह भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के बीच संयुक्त संचालन, बहु-क्षेत्रीय अंतरसंचालन और युद्ध की तैयारी का परीक्षण करने के लिए आयोजित किया जाता है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान का यह कदम उसकी घबराहट और एहतियाती रुख को दिखाता है, जबकि भारत का यह अभ्यास क्षेत्रीय सुरक्षा और समन्वय क्षमता को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved