img-fluid

पाकिस्तान ने की ईरान को खुलकर समर्थन देने की घोषणा, सऊदी अरब और कतर से भी नजदीकियां बढ़ा रहे शहबाज

June 25, 2025

नई दिल्‍ली । पश्चिम एशिया (West Asia) में बढ़ते युद्ध (War) और तनाव के बीच पाकिस्तान (Pakistan) ऐक्टिव मोड में आ गया है। उसने खुलकर ईरान (Iran) के समर्थन की घोषणा कर दी है। पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shehbaz Sharif) ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र, ओआईसी और अन्य सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ईरान का साथ देगा। यही नहीं, मध्य पूर्व में तनाव के बीच पाक सऊदी अरब और कतर से भी नजदीकियां बढ़ा रहा है। पाक सरकार ने सऊदी अरब और कतर के राजनयिकों से मुलाकात कर तेजी से बदलते हालात पर चर्चा की।

पाक विदेश कार्यालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे तनाव पर गहरी चिंता व्यक्त करता है और सभी पक्षों से संयम और अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने का आग्रह करता है।

ईरानी राष्ट्रपति से टेलीफोन पर बातचीत
प्रधानमंत्री शरीफ ने मंगलवार को ईरान के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान से टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान पश्चिम एशिया के घटनाक्रमों पर करीबी नजर बनाए हुए है और वह शांति स्थापना के लिए बातचीत व कूटनीति को ही एकमात्र रास्ता मानता है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान, ईरान के संप्रभु अधिकारों और आत्मरक्षा का पूरा समर्थन करता है। शरीफ ने दोहराया कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत ईरान के आत्मरक्षा के अधिकार को मान्यता देता है।


ईरान ने सराहा पाकिस्तान का समर्थन
ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियान ने भी पाकिस्तान द्वारा संकट के दौरान किए गए समर्थन के लिए आभार जताया। उन्होंने शांति प्रक्रिया में पाकिस्तान की रचनात्मक भूमिका की सराहना की और माना कि इस कठिन समय में पाकिस्तान एक सैद्धांतिक और स्थायी सहयोगी बनकर उभरा है।

यह दूसरी बार है जब दोनों नेताओं ने हाल के संघर्ष के दौरान टेलीफोन पर बातचीत की। इससे पहले 14 जून को, शरीफ ने इज़राइल द्वारा ईरान पर किए गए हमलों की कड़ी निंदा की थी और इसे संप्रभुता व अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया था।

सऊदी अरब से भी मजबूत समर्थन का वादा
प्रधानमंत्री शरीफ ने मंगलवार को सऊदी अरब के राजदूत नवाफ बिन सईद अल मलकी से भी मुलाकात की और कहा कि पाकिस्तान सऊदी अरब के भाईचारे वाले लोगों के साथ पूरी एकजुटता से खड़ा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “पाकिस्तान, बातचीत और कूटनीति के माध्यम से क्षेत्र में शांति के लिए सऊदी अरब के साथ मिलकर काम करता रहेगा।”

कतर को भी समर्थन
शरीफ ने कतर के राजदूत अली मुबारक अली एसा अल-खतर से भी मुलाकात की और कहा कि पाकिस्तान कतर के अमीर और जनता के साथ खड़ा है, खासकर अमेरिकी सैन्य अड्डे ‘अल उदीद एयरबेस’ पर हमले के बाद।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, “हम कतर में अमेरिकी ठिकाने पर हुए हमले के बाद उत्पन्न हुए तनाव पर गहरी चिंता प्रकट करते हैं और सभी पक्षों से संयम बरतने और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार व्यवहार करने का आग्रह करते हैं।”

Share:

  • एयर इंडिया की एक और कारगुजरारी... चंडीगढ़ में यात्रियों का सामान छोड़कर लेह पहुंची फ्लाइट...

    Wed Jun 25 , 2025
    चंडीगढ़। कई तरह के परिचालन विवादों में फंसी एयर इंडिया एयरलाइंस (Air India Airlines.) की एक और कारगुजारी सामने आई है। चंडीगढ़ (Chandigarh) के शहीद भगत सिंह इंटरनैशनल एयरपोर्ट (Shaheed Bhagat Singh International Airport) से लेह पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट के स्टाफ की लापरवाही से यात्रियों का सामान चंडीगढ़ (Chandigarh) में ही छूट गया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved