img-fluid

पाकिस्तान : एक और हाई प्रोफाइल किलिंग, जमीयत के मुफ्ती अब्दुल पर ताबड़तोड़ बरसाई गईं गोलियां

March 17, 2025

क्वेटा. पाकिस्तान (Pakistan) के क्वेटा (Quetta) में एक और हाई प्रोफाइल (high profile) हत्या को अंजाम दिया गया है. अज्ञात हमलावरों ने जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के एक वरिष्ठ नेता की गोली मारकर हत्या कर दी.



यह घटना क्वेटा के एयरपोर्ट रोड पर हुई. जमीयत के नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई (Mufti Abdul Baqi Noorzai) पर हमलावरों ने फायरिंग की. पुलिस का कहना है कि इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की कि गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मुफ्ती ने दम तोड़ दिया. सुरक्षाबलों ने इस हमले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि पाकिस्तान में बीते कुछ समय में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. रविवार को क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें सात सैनिकों की मौत हुई जबकि 21 घायल हुए. इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत का दावा किया.

वहीं, इससे पहले 11 मार्च को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बीएलए के विद्रोहियों ने हाईजैक कर लिया था. इस ट्रेन को दोपहर 1.30 बजे सिब्बी पहुंचना था. लेकिन बोलान के माशफाक टनल में हमला हुआ. इस हमले को BLA ने पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया था. BLA के लड़ाके पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. हमले के लिए BLA ने अपने सबसे घातक लड़ाके मजीद ब्रिगेड और फतेह को तैयार किया था.

Share:

  • तकनीकी क्षमता प्रतिरोधक शक्ति की नई करेंसी बन गई, बोले सेना प्रमुख

    Mon Mar 17 , 2025
    नई दिल्ली. भारतीय सेना प्रमुख (Army Chief)  जनरल उपेंद्र द्विवेदी (General Upendra Dwivedi) ने रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) के लिए टेक्नोलॉजी (Technological) की जरूरत पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि आज के समय में तकनीकी क्षमता प्रतिरोधक शक्ति की नई करेंसी (currency) बन गई है और डेटा व्यापार और सुरक्षा की नई पूंजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved