img-fluid

जम्मू कश्मीर में आए पाकिस्तान आर्मी के अफसर, जानें भारतीय सेना से क्यों की बात

April 10, 2025

जम्मू: आज यानी 10 अप्रैल 2025, को भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना के बीच पुंछ सेक्टर में एक फ्लैग मीटिंग का आयोजन हुआ. यह बैठक नियंत्रण रेखा पर नियमित अंतराल पर होने वाली वार्ताओं का हिस्सा है, जो दोनों देशों के बीच सीमा प्रबंधन प्रक्रिया के तहत होती है. इस बैठक में मुख्य रूप से दोनों देशों के बीच तनाव और सीमा पार से होने वाली गोलीबारी की घटनाओं पर चर्चा की गई.


भारत ने इस बैठक के दौरान पाकिस्तान की तरफ से बिना उकसावे के गोलीबारी की घटनाओं, आतंकवादी घुसपैठ की कोशिशों और नशीले पदार्थों तथा हथियारों की तस्करी पर अपनी चिंता व्यक्त की. भारतीय सेना के अनुसार यह मुद्दे सीमा पर शांति और स्थिरता के लिए बड़े खतरे का कारण बन रहे हैं, जिन पर दोनों पक्षों को गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है.

बैठक के दौरान, दोनों देशों ने सीमा पर शांति बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया और 2021 में किए गए संघर्ष विराम समझौते को निभाने का संकल्प लिया. भारतीय सेना ने बताया कि यह बैठक दोनों देशों के बीच आपसी समझ और शांति बनाए रखने के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी. यह फ्लैग मीटिंग भारत और पाकिस्तान के बीच शांति और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है और इससे सीमा पर तनाव को कम करने की उम्मीद जताई जा रही है.

Share:

  • शिवराज सिंह चौहान ने भगवान पशुपतिनाथ के किए दर्शन, लगाए रूद्राक्ष और हरश्रृंगार के पौधे

    Thu Apr 10 , 2025
    काठमांडू। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिम्सटेक देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक के लिए काठमांडू के दौरे पर हैं। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बैठक के बाद सपरिवार भगवान पशुपतिनाथ का दर्शन किया। इस दौरान मंदिर में भगवान के दर्शन करने गए श्रद्धालुओं से भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved