img-fluid

बैकफुट पर आया पाकिस्‍तान, अब शहबाज शरीफ के तेवर पड़े नरम, बोले- शांति वार्ता के लिए तैयार हैं

May 16, 2025

नई दिल्‍ली । पहले भारत (India) में खून बहाओ, फिर शांति की बात करो… पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर अपनी पुरानी चालों पर उतर आया है। पहलगाम हमले (Pahalgam attack) के बाद जब भारत ने आतंक पर प्रहार करना शुरू किया तो पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। भारत के जबरदस्त ऐक्शन के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shehbaz Sharif) ने गुरुवार को बयान दिया कि वो भारत के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार हैं।

इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के पाले हुए संगठन टीआरएफ ने ली थी, जो सीधे-सीधे पाकिस्तान की सेना और आईएसआई की छत्रछाया में पलता है। इसके बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त कार्रवाई की।


चार दिन तक ड्रोन, मिसाइल और लंबी दूरी के हथियारों से मुकाबला हुआ, जिसके बाद पाकिस्तान को समझौते के लिए मजबूर होना पड़ा। अब रॉयटर्स की रिपोर्ट की मानें तो पाक पीएम भारत से शांति वार्ता के लिए तैयार हैं।

पाकिस्तान को जयशंकर की दो टूक
वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को साफ कर दिया कि बातचीत सिर्फ तभी होगी जब पाकिस्तान अपने देश में पल रहे आतंक के ढांचे को जड़ से खत्म करे। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान को पता है उसे क्या करना है। हमारे पास सौंपे जाने वाले आतंकियों की लिस्ट है। जब तक आतंक की नाली बहती रहेगी, तब तक कोई बातचीत नहीं होगी।” इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि 1960 की सिंधु जल संधि भी तब तक ठंडे बस्ते में पड़ी रहेगी जब तक पाकिस्तान का आतंकवाद पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता।

Share:

  • India's new diplomatic relations with Taliban begin, Jaishankar talks to Afghan Foreign Minister

    Fri May 16 , 2025
    New Delhi. Foreign Minister Dr. S. Jaishankar on Thursday held official talks for the first time with Amir Khan Muttaqi, the acting foreign minister of the Taliban-ruled regime of Afghanistan. In this conversation, issues like India-Afghan traditional friendship, development cooperation and strong condemnation of the recent Pahalgam terrorist attack came up prominently. In this historic […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved