img-fluid

पाकिस्तान बना दुनिया में चौथे सबसे खराब पासपोर्ट वाला देश

January 11, 2023

नई दिल्ली: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (henle passport index) ने दुनिया भर के देशों के पासपोर्ट की नई रैंकिंग (new ranking) जारी की है. इसमें 199 देशों को शामिल किया गया है. इस रैंकिंग में कई देश एक ही स्थान पर हैं ऐसे में लिस्ट में 109 देशों के नाम हैं. इस रैंकिग में पाकिस्तान (Pakistan) अभी भी दुनिया का चौथा सबसे खराब पासपोर्ट बना हुआ है. पाकिस्तान की स्थिति (status of pakistan) में कोई सुधार नहीं हुआ है. पिछले साल भी पाकिस्तान नीचे के चौथे पायदान पर (Pakistan at bottom 4th position) था. पाकिस्तान के बाद इराक, सीरिया और आखिर में तालिबान शासित अफगानिस्तान का नंबर है. पाकिस्तान का पासपोर्ट रखने वाले लोग दुनिया के सिर्फ 32 देशों में बिना वीजा या फिर वीजा ऑन अराइवल के जरिए यात्रा कर सकते हैं.

पाकिस्तान की हालत इस सूची में सोमालिया से भी बदतर है. सोमालिया का पासपोर्ट रखने वाले 35 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. आर्थिक संकट झेल रहे और अधिकतर राजनीतिक उथल-पुथल करने वाले पाकिस्तान के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है. वहीं इस सूची में सबसे आखिर अफगानिस्तान का पासपोर्ट रखने वाले दुनिया के सिर्फ 27 देशों में ही बिना वीजा के जा सकते हैं.


वहीं भारत की रैंकिंग की बात करें तो इसमें सुधार हुआ है. पिछले साल भारत की रैंकिंग 87 थी जो कि अब सुधरकर 85 पर आ गई है. भारत के पासपोर्ट धारक 59 देशों में वीजा फ्री या फिर वीजा ऑन अराइवल के जरिए सफर कर सकते हैं. हेनले इंडेक्स में जापान के पासपोर्ट का पहला नंबर है. दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट जापान का है और इसे रखने वाले लोग दुनिया के 193 देशों में फ्री वीजा या वीजा ऑन अराइवल के जरिए यात्रा कर सकते हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर सिंगापुर और साउथ कोरिया हैं यहां के लोग 192 देशों में बिना वीजा या वीजा ऑन अराइवल के जरिए सफर कर सकते हैं. वहीं जर्मनी और स्पेन इस सूची में तीसरे नबंर पर हैं. यहां के लोग 190 देशों में आसानी से सफर कर सकते हैं.

Share:

  • 11 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

    Wed Jan 11 , 2023
    1. परमाणु संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 ने सटीक लक्ष्य को मारा, परीक्षण सफल ओडिशा (Odisha) के चांदीपुर (Chandipur) में एकीकृत परीक्षण रेंज से मंगलवार शाम को परमाणु संपन्न कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (nuclear-tipped short-range ballistic missile) पृथ्वी-2 (Prithvi-2) का सफल ट्रेनिंग लॉन्च (Successful training launch) किया गया। मिसाइल ने उच्च स्तर की सटीकता के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved