img-fluid

पाकिस्तान: कार सवार ने किेया आत्‍मघाती हमला, हादसे में तीन की मौत, अन्‍य 6 घायल

December 23, 2022

इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकवादी हमलों (terrorist attacks) का सिलसिला अब राजधानी इस्लामाबाद तक पहुंच गया है। शुक्रवार को राजधानी इस्लामाबाद (Capital Islamabad) में चेकिंग के लिए रोके जाने पर कार सवार ने आत्मघाती बम विस्फोट (suicide bombing) कर कार को उड़ा दिया। घटना में पुलिसकर्मी सहित तीन की मौत की पुष्टि हो चुकी है और छह लोग जख्मी हैं। घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।

पाकिस्तान में लगातार आतंकी घटनाएं हो रही हैं। अब आतंकवाद ने राजधानी इस्लामाबाद में भी दस्तक दे दी है। शुक्रवार सुबह इस्लामाबाद के सेक्टर आई-10 में एक कार के संदिग्ध हालात में घूमने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने उक्त संदिग्ध कार को रोका तो पुलिसकर्मियों के तलाशी शुरू करने पर आत्मघाती हमलावर ने स्वयं को कार सहित उड़ा लिया। जोरदार धमाके से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गयी। आत्मघाती हमलावर सहित कार में मौजूद दो लोगों के अलावा एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी। हमले में चार पुलिसकर्मी और दो सामान्य नागरिक घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।


पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जब पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो एक लंबे वालों वाला लड़का अचानक कार में घुसा और कार के भीतर कोई बटन दबा कर उसे उड़ा दिया। कार में उस लड़के के साथ एक महिला भी मौजूद थी। उन दोनों के साथ कार की तलाशी ले रहे एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गयी।

बताया गया कि कार में अचानक हुए धमाके के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत मच गयी। लोग इधर-उधर भागने लगे। धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़ी पुलिस व अन्य गाड़ियों के शीशे तक टूट गए। जिस जगह विस्फोट हुआ, वहां क्षेत्र के चर्चित चिकित्सक का क्लीनिक था। इसलिए पुलिसकर्मियों के अलावा भारी संख्या में मरीज व उनके तीमारदार भी वहां मौजूद थे। कार में कुल कितने लोग सवार थे, यह अभी नहीं पता चला है। पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है। इस्लामाबाद पुलिस ने एक विज्ञप्ति ट्वीट कर आत्मघाती हमलावर द्वारा धमाका किये जाने की बात कही है।

इस बीच आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। बीते दिनों पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में आतंकवाद विरोधी केंद्र पर कब्जा किये जाने पर पाकिस्तानी सेना ने टीटीपी के 33 आतंकियों को मार गिराया था। इस्लामाबाद में हुए विस्फोट को इसी घटनाक्रम के बदले के रूप में देखा जा रहा है। इस्लामाबाद पुलिस ने भी कहा है कि आतंकी कुछ बड़ा करने के फिराक में थे।

Share:

  • Covid से पैनिक अटैक और एंग्जायटी डिसऑर्डर का हो सकते हैं शिकार, ऐसे करें बचाव

    Fri Dec 23 , 2022
    डेस्क: चीन समेत दुनियाभर के कई देशों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए भारत भी अलर्ट मोड़ पर है. जब भी किसी देश या इलाके में कोविड का ग्राफ बढ़ता है तो इससे लोगों के मन में कई प्रकार की चिंता होने लगती है. लॉकडाउन का डर समेत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved