img-fluid

सीमा पर अवैध निर्माण करता पकड़ा गया पाकिस्तान, BSF ने किया विरोध; कहा- तबाह कर देंगे

February 23, 2025

नई दिल्ली । राजस्थान के बाड़मेर (Barmer, Rajasthan)में पाकिस्तान(Pakistan) से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border)पर एक इमारत विवाद (Building controversy)का नया विषय(new topic) बन गई है। सीमा से 150 गज के अंदर किया गया यह निर्माण देखने में बंकर जैसा लग रहा था लेकिन दावा है कि यह शौचालय था। बीएसएफ ने बीते सोमवार को इस अवैध निर्माण को पकड़ा। प्रवेश लामा की एक रिपोर्ट-

अधिकारी ने कहा कि बाड़मेर जिले में गदरा नामक एक जगह है, जहां से अंतरराष्ट्रीय सीमा गुजरती है। सोमवार को जवानों ने अवैध निर्माण देखा, जो सीमा के 150 गज के भीतर है। इसके बाद जूनियर अधिकारियों की एक फ्लैग मीटिंग तुरंत आयोजित की गई, जिसमें पाकिस्तान ने इस बात से इनकार किया कि निर्माण 150 गज के भीतर था। उन्होंने यह भी दावा किया कि वे जवानों के लिए एक अस्थायी शौचालय का निर्माण कर रहे थे, और यह कोई बंकर या निगरानी चौकी नहीं थी। यह झूठ था, इसलिए हमारे कमांडर ने तुरंत एक विरोध नोट जारी किया।


150 गज का दायरा नो मैन्स लैंड

सीमा के 150 गज के भीतर जो कुछ भी है, उसे नो मैन्स लैंड माना जाता है। इस इलाके में इमारत या निर्माण कार्य की अनुमति नहीं है। लोगों के अनुसार, बंकर का निर्माण रात के समय किया गया था। पिछले सोमवार को बीएसएफ जवानों ने इसे देखा। यह सीमा से 100 गज की दूरी पर बनाया गया था। लोगों ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर इसी तरह के बंकरों के कम से कम दो मामले सामने आए हैं, लेकिन सीमा पर एक साल में यह पहला मामला है।

सीमा सुरक्षा बल ने विरोध दर्ज कराया

मामले से परिचित लोगों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल ने इस पर पाकिस्तान के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है। आपत्ति के बाद फिलहाल यहां निर्माण कार्य बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत ने मांग की है कि इमारत को तुरंत ध्वस्त किया जाए। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो भारत भी अपना बंकर बनाएगा।

सीमा क्षेत्र का प्रबंधन बीएसएफ के पास

सीमा का यह हिस्सा राजस्थान सरकार के अधिकार क्षेत्र में है, लेकिन सीमा क्षेत्र का प्रबंधन गुजरात फ्रंटियर से बीएसएफ द्वारा किया जाता है। अधिकारी ने कहा कि निर्माण फिलहाल रुका हुआ है और बटालियन कमांडर जमीन पर निर्माण स्थल की माप की बात कह रहे हैं। सबसे अहम तथ्य यह है कि उन्होंने रात के दौरान यह निर्माण किया, इसका मतलब है कि उन्हें पता था कि यह अवैध है। मुख्यालय को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।

पाकिस्तान रेंजर्स ने जवाब नहीं दिया

इस मामले पर पाकिस्तान रेंजर्स ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। अगर वे निर्माण कार्य जारी रखते हैं, तो बीएसएफ भी इस अवैध बंकर के सामने एक ऐसा ही बंकर बनाएगा। बीएसएफ सेना के साथ मिलकर भारत-पाक सीमा के 2296.66 किलोमीटर और नियंत्रण रेखा के 435 किलोमीटर की सुरक्षा करती है।

Share:

  • शिवपुरी जिले में पांच साल की लड़की से दुष्‍कर्म, गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती

    Sun Feb 23 , 2025
    शिवपुरी । एमपी (MP) के शिवपुरी जिले (Shivpuri district) के दिनारा थाना क्षेत्र (Dinara Police Station Area) में पांच साल की लड़की (Girl) के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है। शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 के साल आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। लड़की को गंभीर हालात में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved