img-fluid

पाकिस्तान का दावा, उसने किया भारतीय पनडुब्बी आईएनएस कलवरी को ट्रैक

March 04, 2022

नई दिल्‍ली । भारत (India)और पाकिस्तान (Pakistan) की दुश्मनी जगजाहिर है. ऐसे में पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर से दावा किया है कि उसने अपने जलक्षेत्रों में भारतीय पनडुब्बी आईएनएस कलवरी (INS Kalvari) को ट्रैक किया है. पाकिस्तानी सेना के एक बयान के अनुसार, फ्रांसीसी स्कॉर्पीन-श्रेणी पर आधारित भारत की नवीनतम कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी त्(Submarine) को एक मार्च को पाकिस्तानी नौसेना की एक पनडुब्बी रोधी युद्धक इकाई द्वारा रोका गया.

पाकिस्तानी सेना के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने दावा किया कि पिछले पांच वर्षों में यह चौथी ऐसी घटना है. भारत की ओर से इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. बयान में कहा गया है कि इस तरह की आखिरी कथित घटना अक्टूबर 2021 में हुई थी, जब पाकिस्तानी नौसेना ने एक भारतीय पनडुब्बी का पता लगाया था और उसे पाकिस्तानी जलक्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया था.



पाकिस्तान ने ट्विटर पर कथित तौर आईएनएस कलवरी को रोकने का वीडियो भी साझा किया है. इस बीच पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने भारत से पाकिस्तानी जलक्षेत्र से दूर रहने को कहा है.

गौरतलब है कि कलवरी पूर्णत: स्वदेश निर्मित छह पनडुब्बियों में से एक है. जिसे प्रोजेक्ट 75 के तहत बनाया गया है. इन पनडुब्बियों का स्टील्थ फीचर यानी छुपने की योग्यता बहुत अच्छी है. ये लंबी दूरी के टॉर्पिडो और एंटी शिप मिसाइल से लैस है. भारत जल्‍द ही एक पनडुब्बियां लेने जा रहा है, जो एआईपी तकनीक से लैस होंगी और ज्‍यादा दिनों तक पानी में रह सकेंगी. पाकिस्‍तान की नौसेना के पास पहले से ही इस तरह की पनडुब्‍बी मौजूद है.

INS कलवरी को साल 2017 में नौसेना में शामिल किया गया था. आईएनएस कलवरी भारत और फ्रांस के बीच बढ़ते रणनीतिक रिश्ते का सबूत है. वहीं पाकिस्तान ने पिछले साल अक्टूबर में भी भारतीय पनडुब्बी को रोकने का दावा किया था. पाकिस्तान ने एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया था कि कराची बंदरगाह के पास भारतीय पनडुब्बियों को देखा गया. हालांकि भारतीय नौसेना ने इस दावे को खारिज कर दिया था. भारतीय नौसेना के सूत्रों ने बताया था कि वीडियो में मौजूद सबमरीन किसी भी देश की हो सकती है. भारत ने वीडियो की प्रमाणिकता पर भी सवाल उठाया था.

 

Share:

  • पुतिन बोले- खारकीव में फंसे हजारों भारतीयों को निकलने रूस ने दिया रास्ता

    Fri Mar 4 , 2022
    मास्‍को। यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले लगातार जारी है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) की सेना ने राजधानी कीव को चारों ओर से घेर लिया है. लगातार बमबारी हो रही है. रूसी सेना (Russian army) ने कीव का सेंट्रल रेलवे स्टेशन(Central Railway Station) उड़ा दिया है. हमला उस वक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved