img-fluid

Pakistan: मुरीदके में टीएलपी और पुलिस के बीच झड़प, तीन प्रदर्शनकारी मारे गए

October 13, 2025

इस्लामाबाद। तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TALP) के प्रदर्शनकारियों (Protesters) और पुलिस (Police) के बीच सोमवार तड़के मुरीदके में हिंसक झड़प (Violent Clashes) हुई। पुलिस ने बताया कि सुबह 3 बजे शुरू हुई कार्रवाई करीब छह घंटे चली। इस दौरान एक स्टेशन हाउस ऑफिसर शहीद हो गया और तीन टीएलपी सदस्यों की मौत हो गई।

टीएलपी ने शुक्रवार को लाहौर से ‘गाजा और फलस्तीन के समर्थन’ में रैली शुरू की थी। उनका इरादा इस्लामाबाद पहुंचकर अमेरिकी दूतावास के बाहर प्रदर्शन करने का था। सरकार ने इस मार्च को रोकने के लिए रास्तों पर गड्ढे खुदवाकर और बैरिकेड लगाकर रास्ते बंद कर दिए थे। प्रदर्शनकारियों ने फिर मुरीदके में डेरा डाल दिया। रविवार देर रात पुलिस और पाकिस्तानी रेंजर्स (पंजाब) ने इलाके को घेर लिया। सोमवार तड़के सुरक्षा बलों ने भीड़ को हटाने की कार्रवाई शुरू की। इसी दौरान हिंसा भड़क गई।


पंजाब पुलिस के प्रवक्ता मुबाशिर हुसैन ने बताया, एसएचओ शहजाद नवाजकी शहीदी शेखुपुरा के फैक्ट्री एरिया थाने में गोलीबारी के दौरान हुई। इस दौरान तीन टीएलपी प्रदर्शनकारी भी मारे गए। इस दौरान 48 पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनमें 17 को गोली लगी है। आठ आम नागरिक घायल हुए और एक राहगीर की मौत हो गई।

पंजाब पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर, कीलों वाले डंडों और पेट्रोल बम से हमला किया। इसके बाद गोलियां चलीं। पुलिस ने सीमित कार्रवाई कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान करीब 40 सरकारी और निजी वाहनों में आग लगा दी गई। कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया है। सोशल मीडिया पर झड़पों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें जली हुई गाड़ियां और धुआं उठता दिख रहा है। इस झड़प के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कई अहम सड़कें और हाईवे दोबारा बंद कर दिए।

Share:

  • स्मृति मंधाना ने विराट कोहली को इस मामले में पछाड़ा, 27 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

    Mon Oct 13 , 2025
    विशाखापत्तनम। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए महिला वनडे विश्व कप (Women’s ODI World Cup) 2025 मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया। उन्होंने अपने करियर के मात्र 112वें वनडे इनिंग्स में 5000 रन पूरे किए, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved