img-fluid

पाकिस्तान ने लगातार सातवें दिन की फायरिंग, कर रहा सीजफायर का उल्लंघन

May 01, 2025

नई दिल्ली. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से नियंत्रण रेखा (LoC) पर तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर लगातार सातवें दिन सीजफायर (ceasefire) का उल्लंघन किया है. 30 और 01 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. पाकिस्तान की हरकत के बाद इंडियन आर्मी ने ताबड़तोड़ जवाब दिया.


28-29 अप्रैल को भी किया सीजफायर का उल्लंघन
इससे पहले छठवीं और पांचवीं रात को भी पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की थी. 28-29 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा और बारामुला और अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी की.

वहीं, चौथी रात को भी पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी. 27-28 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने कुपवाड़ा और पुंछ जिलों के क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. जिसका भारतीय सेना ने इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया.

पहलगाम के बाद पाक पर भारत का एक्शन
पहलगाम हमले के बाद सीमा पार संबंधों को देखते हुए भारत ने पिछले बुधवार को कई दंडात्मक उपायों का ऐलान किया, जिनमें 65 साल पुरानी सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी भूमि सीमा क्रॉसिंग को बंद करना और पाकिस्तानी सैन्य अताशे को निष्कासित करना शामिल है.

नई दिल्ली ने अटारी बॉर्डर से देश में एंट्री करने वाले सभी पाकिस्तानियों को 1 मई तक देश छोड़ने को निर्देश दिया है. इसके जवाब में पाकिस्तान ने गुरुवार को सभी भारतीय एयरलाइन्स के लिए अपने एयरस्पेस को बंद करने और तीसरे देशों सहित नई दिल्ली के साथ व्यापार को निलंबित करने का ऐलान किया है.

Share:

  • चीन में सेना संकट से मचा हड़कंप! शी जिनपिंग की उड़ी रातों की नींद, क्यों कांप रहा ड्रैगन का सिंहासन?

    Thu May 1 , 2025
    नई दिल्ली । विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं,(Economies) अमेरिका(America) और चीन,(China) के बीच चल रहा टैरिफ युद्ध (Tariff war)न केवल वैश्विक व्यापार(Global Trade) को प्रभावित कर रहा है, बल्कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए भी गंभीर चुनौतियां खड़ी कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी सामानों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाए जाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved