img-fluid

पाकिस्तान क्रिकेट में ये क्‍या चल…, 4 साल में बदले 6 कोच; अब और चुना अंतरिम कोच, जानें

December 13, 2024

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान क्रिकेट(pakistan cricket) नहीं एक सर्कस है, यह बात पाकिस्तान(Pakistan) के कई पूर्व खिलाड़ी (Former players)भी कह चुके हैं। हाल ही में देश के क्रिकेट(Country cricket) को सुधारने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(pakistan cricket board) ने गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी के रूप में दो वर्ल्ड लेवल कोच को नियुक्त किया था, मगर बोर्ड उन्हें संभाल नहीं पाया। पहले गैरी कर्स्टन ने तो अब जेसन गिलेस्पी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बिना कोई देरी किए साउथ अफ्रीका दौरा के लिए नए अंतरिम कोच का भी ऐलान कर दिया है। यह जिम्मेदारी उन्होंने अब अपने देश के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद को सौंपी है। गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान क्रिकेट से अप्रैल में 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट के साथ जुड़े थे।

नए अंतरिम कोच का ऐलान करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रेड-बॉल हेड-कोच जेसन गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद आकिब जावेद को पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का अंतरिम रेड-बॉल हेड कोच नियुक्त किया है। रेड-बॉल हेड-कोच के रूप में आकिब का पहला काम मौजूदा ऑल-फॉर्मेट दौरे के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पाकिस्तान की पुरुष टीम वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज़ होगी।”


जेसन गिलेस्पी रेड बॉल टीम के हेड कोच के साथ सिलेक्शन पैनल के भी हिस्सा थे, मगर बांग्लादेश के खिलाफ सूपड़ा साफ कराने और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी से हार झेलने के बाद पीसीबी ने उन्हें हटा दिया था। गिलेस्पी ने अपनी भावनाओं को छिपाया नहीं और कहा कि वे निराश हैं।

दूसरे इंग्लैंड टेस्ट के दौरान स्काई स्पोर्ट्स को दिए गए एक इंटरव्यू में गिलेस्पी ने कहा, “मुझे लगता है कि समय-समय पर निराशा होती रहती है। यह वह नहीं था जिसके लिए मैंने कॉन्ट्रैक्ट किया था, मैं पूरी तरह ईमानदार रहूंगा।”

इंग्लैंड सीरीज के बाद, गिलेस्पी ने पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर व्हाइट-बॉल कोच के रूप में काम किया, लेकिन वह जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गए। पाकिस्तान में हाल के दिनों में कोचों को बर्खास्त करने का इतिहास रहा है। पिछले चार वर्षों में उनके पास सभी प्रारूपों में छह अलग-अलग कोच रहे हैं।

Share:

  • B Tech करके दुकान संभालता...; शादी में छपवाया ऐसा कार्ड, देखकर छूट जाएंगी हंसी

    Fri Dec 13 , 2024
    नई दिल्‍ली । शादियों का सीजन (शादियों का सीजन )चल रहा है। भारत में लोग धूम-धाम से शादियां(Weddings with pomp and show) करते हैं। कई बार स्पेशल कार्ड्स (Special Cards)भी बनवाएं जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया(Social media) पर शादी का एक ऐसा कार्ड वायरल(Card goes viral) हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की हंसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved