img-fluid

Pakistan: दुष्कर्म के मामले बढ़ने से पंजाब प्रांत में ‘आपातकाल’ का फैसला, गृह मंत्री ने कही ये बात

June 21, 2022

लाहौर। आर्थिक मोर्चे (economic front) पर हर जगह पिट रहे पाकिस्तान (Pakistan) में सामाजिक हालात भी बेहद बुरे (Social conditions also very bad) हो चुके हैं। देश के सबसे धनवान और बड़े राज्य पंजाब में अधिकारियों ने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन शोषण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर ‘आपातकाल’ घोषित करने का फैसला किया है।

पंजाब के गृहमंत्री अता तरार ने कहा कि प्रशासन को ‘दुष्कर्म के मामलों से निपटने के लिए आपातकाल घोषित करने’ के लिए मजबूर होना पड़ा है। मंत्री ने कहा, प्रांत में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन शोषण के मामलों में तेज वृद्धि समाज और सरकारी अधिकारियों के लिए एक गंभीर मुद्दा है।


‘डॉन’ अखबार के मुताबिक, मंत्री ने कहा, ‘पंजाब में रोजाना दुष्कर्म के 4-5 मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते सरकार यौन उत्पीड़न, दुर्व्यवहार और इस तरह के मामलों से निपटने के लिए विशेष उपायों पर विचार कर रही है। कानून मंत्री मलिक मुहम्मद अहमद खान की मौजूदगी में तरार बोले, दुष्कर्म और कानून व्यवस्था पर कैबिनेट समिति द्वारा सभी मामलों की समीक्षा की जाएगी।

वकीलों, महिला संगठनों से लेंगे सलाह
पंजाब प्रांत के गृहमंत्री अता तरार ने कहा, ऐसी घटनाओं पर नजर रखने के लिए नागरिक संस्थाओं, महिला अधिकार संगठनों, शिक्षकों और वकीलों से भी परामर्श किया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को सुरक्षा के महत्व के बारे में बताने का भी आग्रह किया और कहा कि बच्चों को बिना निगरानी के अपने घरों में अकेला नहीं छोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, दुष्कर्म की घटनाएं रोकने के लिए सरकार ने विभिन्न मुहिम शुरू की हैं।

मानवाधिकार कार्यकर्ता के खिलाफ सेना का मामला खारिज
पाकिस्तानी अदालत ने एक प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता और वकील इमान जैनब मजारी-हाजिर के विरुद्ध ताकतवर सेना की ओर से दायर एक मामला सोमवार को खारिज कर दिया। इमान पर सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल का आरोप था। दरअसल, इमान की मां व पूर्व मानवाधिकार मंत्री शीरीन मजारी को पिछले माह एक मामले में उनके घर से गिरफ्तार करने के बाद उनके बेटे ने बाजवा के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।

पाकिस्तान : बंदूकधारियों की गोलीबारी में चार की मौत
पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक कार पर गोलीबारी की जिससे सामाजिक संगठन के चार कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। डॉन अखबार के मुताबिक, जिला पुलिस और स्थानीय लोगों ने बताया कि मिराली तहसील के हैदरखेल में दो मोटरसाइकलों पर अज्ञात लोगों ने चलती कार पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी। मरने वाले सभी कार्यकर्ता यूथ ऑफ वजीरिस्तान के सदस्य थे जिनकी पहचान अहमद डावर, सुनैद अहमद, आदम डावर और असदुल्ला के रूप में हुई है। इस संगठन ने आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र में शांति बहाली के लिए काम किया है।

Share:

  • आम तोड़ने को लेकर विवाद, पिता और छोटे भाई ने बड़े भाई की पीट-पीटकर कर दी हत्या

    Tue Jun 21 , 2022
    गोरखपुर । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में आम (mango) तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना गुलरिहा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव (Bhagwanpur Village) की है. गांव में आम तोड़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved