img-fluid

पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच की मांग की, फिर बौखलाए शहबाज शरीफ, बोले-खून के आखिरी कतरे तक लड़ेंगे युद्ध

May 11, 2025

नई दिल्ली. सीजफायर (ceasefire) के लिए भारत (India) के सामने गिड़गिड़ाना और फिर उसे तोड़ना… यह पाकिस्तान (Pakistan) की पुरानी आदत बन चुकी है. हालांकि, पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif)  के बयान में बौखलाहट साफ झलक रही है.



शनिवार को देश को किए गए संबोधन में शहबाज शरीफ ने कहा कि हाल में जो भारत ने किया वो गलत था, जिसे हमारी फौज ने भरपूर जवाब दिया. पहलगाम हमले को बहाना बनाकर भारत ने हम पर जंग थोपी. भारत के बेबुनियाद इल्जाम पर पाकिस्तान ने फिर निष्पक्ष जांच की पेशकश की.

शहबाज ने आरोप लगाया कि भारत ने ड्रोन और मिसाइल हमलों से पाकिस्तान के नागरिकों को निशाना बनाया. रिहायशी इलाकों में भारत ने हमले कर हमारे सब्र का इम्तिहान लिया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आर्मी कैंप और जखीरों के अड्डों को निशाने बनाने की नाकाम कोशिश की.

सीजफायर के लिए जताया आभार
शहबाज शरीफ ने सीजफायर के लिए चीन, डोनाल्ड ट्रंप और खाड़ी देशों का धन्यवाद किया. शहबाज बोले- मैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. जिन्होंने सीजफायर के लिए अहम भूमिका निभाई. शहबाज ने साथ ही सऊदी अरब, यूएई, तुर्की और कतर को सीजफायर के लिए धन्यवाद किया.

चीन को विशेष धन्यवाद
पाक पीएम ने चीन को भरोसेमंद मित्र बताया है. शहबाज ने कहा कि उनका यह भाषण चीन के जिक्र किए बिना अधूरा है. उन्होंने कहा, ‘मैं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का दिल से आभार करता हूं. बीते पांच दशक के अधिक समय से चीन हमारे साथ हर संकट में खड़ा है’.

बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा हो चुकी है. दोनों देशों ने सीमा पर तनाव कम करने के लिए सहमति जताई है. हालांकि, सीजफायर पर सहमति जताने के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसका का उल्लंघन किया.

Share:

  • विराट कोहली को लेकर ब्रायन लारा की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- वह अपने बचे हुए टेस्ट करियर में…

    Sun May 11 , 2025
    नई दिल्‍ली । वेस्टइंडीज(West Indies) के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा(Former batsman Brian Lara) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli)को टेस्ट क्रिकेट(Test cricket) से संन्यास (retirement)नहीं लेना चाहिए। इससे पहले शनिवार को पता चला था कि 36 वर्षीय कोहली ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में खेलना छोड़ने के अपने फैसले के बारे में भारतीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved