
वॉशिंगटन। पाकिस्तान (Pakistan) ने अमेरिका(America) की ओर से लोकतंत्र पर आयोजित शिखर सम्मेलन (Summit for Democracy) में शामिल नहीं होने का निर्णय किया है. इस्लामाबाद ने ये फैसला चीनी विदेश मंत्री वांग यी(Chinese Foreign Minister Wang Yi) की देर रात अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी(Pakistani counterpart Shah Mehmood Qureshi) के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद किया. पाकिस्तान (Pakistan) के अखबार द न्यूज में गुरुवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान (Pakistan) ने इस सम्मेलन में भाग लेने से इनकार कर दिया है, जिसकी मेजबानी 9-10 दिसंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) कर रहे हैं.
अमेरिका (America) ने सम्मेलन में भाग लेने के लिए 110 देशों को आमंत्रित किया है. एशिया-प्रशांत क्षेत्र से आमंत्रित देशों में भारत, पाकिस्तान, मालदीव, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और फिलीपीन शामिल हैं. चीन आमंत्रितों देशों की सूची में नहीं है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर आठ दिसंबर को पोस्ट किए गए एक बयान में कहा गया है कि हम 9-10 दिसंबर 2021 को डिजिटल तरीके से आयोजित होने वाले लोकतंत्र पर शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान को आमंत्रित करने पर अमेरिका के आभारी हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved