लाहोर। पाकिस्तान (Pakistan) से आए दिन हिंदू मंदिरों और गुरुद्वारों (Hindu Temples and Gurudwaras) पर हमले की खबर सामने आती रहती है. इस बीच पाकिस्तान सरकार (Pakistan Govt) ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. होली से पहले पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने देशभर में मंदिरों और गुरुद्वारों के विकास के लिए 30 करोड़ पाकिस्तानी रुपये आवंटित की है. पाकिस्तान की सरकार ने मंदिरों और गुरुद्वारों के सौंदर्यीकरण के लिए यह फैसला लिया है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कदम की तारीफ हो रही है.
मंदिरों-गुरुद्वारों के लिए 30 करोड़ के बजट का आवंटन
एक की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार के इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) विभाग के अतिरिक्त सचिव सैफुल्लाह खोखर ने बताया कि लाहौर में ईटीपीबी मुख्यालय में बुधवार (12 मार्च 2025) को हुई बैठक में ये फैसला लिया गया. इस बैठक में पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (पीएसजीपीसी) के अध्यक्ष रमेश सिंह अरोड़ा भी शामिल हुए. वे पंजाब प्रांत के पहले सिख अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि गुरुद्वारों और मंदिरों के निर्माण और विकास के लिए 30 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का बजट आवंटित किया गया है.
सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी
रमेश अरोड़ा जोर देकर कहा कि ईटीपीबी, सभी प्रांतीय और जिला सरकारें इन आयोजनों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे. सैफुल्लाह खोखर ने कहा कि संबंधित विभागों को सुरक्षा और अन्य प्रशासनिक मामलों में कोई लापरवाही न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि खालसा जयंती और बैसाखी मेला समारोह के लिए सिख तीर्थयात्री 10 अप्रैल को वाघा-अटारी इंटरनेशनल बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंचेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved