
पेशावर. पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर (Peshawar) में सोमवार को संघीय पुलिस दल (कॉन्स्टेबुलरी) के मुख्यालय (Headquarters) पर हमला हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यालय के पास कई धमाकों की आवाज सुनी गई, जिसके बाद इलाके को खाली करा लिया गया है। इस घटना में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की खबर है।
पाकिस्तान की द डॉन वेबसाइट के मुताबिक, पुलिस दल मुख्यालय पर हमले जारी हैं। सुरक्षा बल इसका जवाब दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि पहले एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को मुख्यालय के गेट पर ही उड़ा लिया। इसके बाद कुछ फायरिंग की आवाजें भी सुनी गईं। दूसरी तरफ न्यूज एजेंसी का कहना है कि हमले में एक साथ दो आत्मघाती हमलावर शामिल रहे।
बताया गया है कि जिस संघीय पुलिस दल पर हमला हुआ है, उसे नागरिक अर्धसैनिक बल है, जिसे पहले फ्रंटियर कॉन्स्टेबुलरी कहा जाता था। इसी साल जुलाई में शहबाज शरीफ की सरकार ने इसका नाम फेडरल कॉन्स्टेबुलरी रखा था। पेशावर में जिस जगह पर इसका मुख्यालय है, वह जगह काफी भीड़भाड़ वाले इलाके में है। साथ ही सैन्य छावनी भी यहां से काफी नजदीक है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में बीते कुछ वर्षों में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में। इन हमलों में बढ़ोतरी की मुख्य वजह आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के साथ पाकिस्तान सरकार का शांति समझौता टूटना रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved