img-fluid

पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों पर स्नाइपर से बरसाईं गोलियां, मिला मुंहतोड़ जवाब

February 17, 2025

पुंछ. पाकिस्तान (Pakistan) नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। रविवार दोपहर पुंछ के दिगवार दलान सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों (Indian posts) को निशाना बनाकर गोलाबारी (fired bullets) की। पाकिस्तान ने सुबह 11:35 बजे नूरकोट व नक्करकोट में भारत की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया। स्नाइपर (snipers) राइफलों से गोलियां दागीं।

सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। करीब 10 मिनट पाकिस्तानी चौकियों पर गोलियां बरसाईं। इसके बाद सीमा पार से गोलीबारी बंद हो गई। सेना ने गोलीबारी को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पाकिस्तान से गोलीबारी हुई है। सेना गोलीबारी के बाद से पूरी तर सतर्क है।


सूत्रों के अनुसार पिछले 15 दिनों में पाकिस्तान ने नौ बार नापाक हरकतों को अंजाम दिया है। इसमें सेना के कैप्टन व नायक बलिदान और तीन जवान घायल हुए। सेना ने भी हर बार मुंहतोड़ जवाब देकर दुश्मन की चौकियों को भारी नुकसान पहुंचाया है।

पुंछ के मेंढर में सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के पास चलाया तलाशी अभियान
पुंछ जिले के उप जिला मेंढर में रविवार को सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया। सेना, पुलिस, एसओजी और सीआरपीएफ ने बैरीरख, गुस्साई, मूरी और जड़ांवाली गली क्षेत्र को खंगाला। गांव, खेत खलिहानों, नालों और जंगलों को तलाशा गया।

बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने पिछले दिनों से कई बार गोलीबारी की है। आतंकियों ने घुसपैठ के प्रयास किए हैं। इसके चलते सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के पास तलाशी अभियान शुरू किए हैं।

Share:

  • पाकिस्तान ने आधी रात को अफगानिस्तान में की एयर स्ट्राइक, बनाया आतंकी ठिकानों को निशाना

    Mon Feb 17 , 2025
    इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan ) ने रविवार रात अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकवादी ठिकानों (terrorist hideouts) पर एयर स्ट्राइक (air strikes) किया. रिपोर्टों के मुताबिक रात करीब 8 बजे अफगानिस्तान के पक्तिका और बरमल इलाकों के साथ-साथ उत्तरी वजीरिस्तान (Waziristan) के शवाल में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया गया. इसके अलावा, अफगानिस्तान के पक्तिया और खोस्त प्रांतों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved