
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित क्षेत्र में बाढ़ (Floods) ने भारी तबाही मचाई हुई है। गिलगित बालटिस्तान (Gilgit-Baltistan) के दान्योर नाला इलाके में रविवार रात हुए भूस्खलन में नौ लोगों की मौत की खबर है। भूस्खलन (Landslide) की चपेट में आए लोग एक क्षतिग्रस्त नहर की मरम्मत के काम में जुटे थे। इसी दौरान मिट्टी का एक बड़ा ढेर मजदूरों पर गिर गया, जिसमें दबकर कई की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved