img-fluid

Pakistan: इमरान खान के करीबी पूर्व विदेश मंत्री कुरैशी 15 दिनों की हिरासत में भेजा जेल

December 27, 2023

इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) में आम चुनाव (general elections) से पहले इमरान खान के करीबी सहयोगी (Imran Khan’s close aide) एवं पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (former Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi) को मंगलवार को 15 दिनों की हिरासत में अदियाला जेल भेजा गया। इससे एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने दूसरे मामले में उन्हें जमानत दी थी।


एक रिपोर्ट के अनुसार, रावलपिंडी के डिप्टी कमिश्नर ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के उपाध्यक्ष कुरैशी की रिहाई से शांति और सुरक्षा को खतरा होगा। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सीपीओ ने संबंधित स्टेशन हाउस अधिकारी की सिफारिश पर 45 दिनों की हिरासत अवधि का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा कि जिला खुफिया समिति भी पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों के आकलन से सहमत है।

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी जेल में बंद हैं। इमरान खान ने 27 मार्च, 2022 को एक सार्वजनिक सभा में कहा था कि उनकी सरकार गिराने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश रची गई। उन्होंने सबूत के तौर पर एक कागज दिखाया था।

शाह महमूद कुरैशी की अपील को देखते हुए उन्हें 15 दिनों की हिरासत में भेजा गया। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने एक अन्य मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और कुरैशी को जमानत दी थी, जिसके कुछ दिनों बाद ये आदेश आया। दोनों नेताओं के खिलाफ कई अन्य मामले भी चल रहे हैं, जिस वजह से उन्हें तुरंत रिहाई नहीं मिल सकी। बता दें कि शाह महमूद कुरैशी को 23 अक्टूबर को मामले दोषी ठहराया गया था। जेल में बंद इमरान खान और शाह महमूद कुरैशी कई मामलों का सामना कर रहे हैं।

Share:

  • Sushant Singh Rajput 'पीके' के किसिंग सीन देखकर असहज हुईं थीं अंकिता लोखंडे

    Wed Dec 27 , 2023
    मुंबई (Mumbai) पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों ‘बिग बॉस-17’ में नजर आ रही हैं। 39 साल की इस एक्ट्रेस ने अपने पति विक्की जैन के साथ शो में हिस्सा लिया है। इस शो में अंकिता लोखंडे को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इसके चलते अंकिता एक बार फिर सुर्खियों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved