img-fluid

Pakistan : कुर्रम इलाके में धमाके में चार नागरिकों की मौत, टीटीपी का शीर्ष कमांडर मारा गया

June 17, 2024

इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber-Pakhtunkhwa province) में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ (Encounter with security forces.) में प्रतिबंधित आतंकी संगठन (banned terrorist organization ) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) (Tehreek-e-Taliban Pakistan – TTP) का एक शीर्ष कमांडर मारा गया। वहीं उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में अफगानिस्तान की सीमा से लगे कुर्रम इलाके में रिमोट कंट्रोल से सड़क किनारे हुए विस्फोट में एक ही परिवार के कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।


जानकारी के अनुसार, टीटीपी कमांडर वलीउल्ला को बन्नू के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने प्रांत के लक्की मरवात जिले में खुफिया जानकारी के आधार पर एक अभियान में मार गिराया। यह अभियान ताजुरी रोड पर मलंग अड्डा के पास चलाया गया, जिसके बाद हथियारबंद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

एक समाचार के अनुसार सुरक्षा बलों की जवाबी गोलीबारी में वलीउल्ला मारा गया। वह टीटीपी टीपू गुल समूह का स्थानीय कमांडर था और कमांडर अतीकुर रहमान उर्फ टीपू गुल मारवात का रिश्तेदार था।

वलीउल्ला सीटीडी बन्नू, डीआई खान और स्थानीय पुलिस पर बम विस्फोटों और पुलिस और सुरक्षा बलों पर हमलों के कई मामलों में वांछित था। टीटीपी को अल-कायदा का करीबी समूह माना जाता है। इस समूह को पाकिस्तान भर में कई घातक हमलों के लिए दोषी ठहराया गया है, जिसमें 2009 में सेना मुख्यालय पर हमला, सैन्य ठिकानों पर हमले और 2008 में इस्लामाबाद के मैरियट होटल में बम विस्फोट शामिल है।

वहीं उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में रिमोट कंट्रोल से सड़क किनारे हुए विस्फोट में एक ही परिवार के कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह घटना अफगानिस्तान की सीमा से लगे कुर्रम इलाके में हुई। एक कबायली सरदार के वाहन को उस समय आईईडी से निशाना बनाया गया जब वह पास के बाजार जा रहा थे। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने इलाके में खोजबीन अभियान शुरू कर दिया है।

Share:

  • इंदौरः महू आर्मी की बेरछा रेंज में बम फटने से बकरी चराने गए बच्चे मौत, एक घायल

    Mon Jun 17 , 2024
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर जिले (Indore district) में महू तहसील (Mhow tehsil) के बड़गोंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्मी की बेरछा रेंज (Berchha Range) में रविवार को एक हादसा हो गया। यहां बकरी चराने गए दो बच्चों में से एक की बम की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं दूसरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved