img-fluid

पाकिस्तान ने भारत को दिया 128 रन का टारगेट, कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए, शाहीन ने 4 छक्के जमाए

September 14, 2025

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप-ए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। साहिबजादा फरहान ने 40 और शाहीन शाह अफरीदी ने 33 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए।

पहला विकेटः हार्दिक पंड्या ने पहले ओवर की पहली गेंद वाइड फेंकी। अगली गेंद पर उन्होंने सईम अयूब का विकेट हासिल कर लिया। अयूब का कैच जसप्रीत बुमराह ने लपका।

[relpist]
दूसरा विकेटः मैच के दूसरे ओवर में बुमराह ने मोहम्मद हारिस को पंड्या के हाथों कैच करवाकर भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई।
तीसरा विकेटः आठवें ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर पटेल ने जमान को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। जमान ने 15 गेंदों पर 17 रन बनाए।
चौथा विकेटः अक्षर ने 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर कप्तान सलमान अली आगा को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। सलमान 3 रन ही बना सके।
पांचवां विकेटः कुलदीप यादव ने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर हसन नवाज (5) को आउट किया।
छठा विकेटः अगली ही गेंद पर कुलदीप ने मोहम्मद नवाज (0) को LBW आउट कर दिया। फहीम अशरफ ने कुलदीप को हैट्रिक नहीं लेने दिया।
सातवां विकेटः कुलदीप ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर साहिबजादा फरहान को आउट किया। फरहान ने 44 गेंद पर 40 रन बनाए।
आठवां विकेटः वरुण चक्रवर्ती ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर फहीम अशरफ को LBW आउट किया। फहीम ने 14 गेंद पर 11 रन बनाए।
नौवां विकेटः जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर सुफियान मुकीम को बोल्ड किया।

सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया
टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने हाथ नहीं मिलाया। दोनों ने एक-दूसरे से नजरें भी नहीं मिलाई। इंटरनेशनल मैचों में टॉस के बाद दोनों कप्तानों के हाथ मिलाने की परंपरा रही है।

Share:

  • Asia Cup LIVE: भारत को बड़ा झटका, शुभमन गिल के बाद अभिषेक शर्मा भी आउट

    Sun Sep 14 , 2025
    नई दिल्ली: एशिया कप 2025 का छठा मैच आज भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 128 रनों का टारगेट रखा है. कुलदीप यादव को 3 सफलता मिली है. जबकि बुमराह और अक्षर को 2-2 विकेट मिले हैं. पाकिस्तान की ओर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved