img-fluid

POK पर विदेश मंत्री जयशंकर के बयान से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, रोने लगा UN का रोना

March 06, 2025

नई दिल्ली: कश्मीर को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की टिप्पणी पर पाकिस्तान को मिर्ची लगी है. पाकिस्तान ने इस बयान को बेबुनियाद बताते हुए UN का रोना भी शुरू कर दिया. एस जयशंकर ने बुधवार को थम हाउस थिंक-टैंक के एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि कश्मीर विवाद का समाधान कश्मीर के चुराए गए हिस्से की वापसी के बाद होगा, जो अवैध रूप से पाकिस्तान के कब्जे में है.

एस जयशंकर के बयान के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने जयशंकर की इस टिप्पणी को खारिज कर दिया और भारत से कश्मीर के उस हिस्से को खाली करने को कहा, जिस पर उसने कब्जा कर रखा है.


खान ने कहा, हम पांच मार्च को लंदन के चैथम हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत के विदेश मंत्री की ओर से की गई टिप्पणी को खारिज करते हैं. उन्होंने कहा, आजाद जम्मू-कश्मीर के बारे में बेबुनियाद दावे करने के बजाय भारत को पिछले 77 वर्षों से अपने कब्जे में रखे गए जम्मू-कश्मीर के एक बड़े क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए.

शफकत अली खान ने कहा, भारतीय विदेश मंत्री का बयान जमीनी हकीकत को नहीं दिखाता है. भारत ने बिना मांगे ही नसीहत दी. जयशंकर का बयान आधारहीन है.कश्मीर का मसला UN के अंतर्गत आता है.

Share:

  • उत्तराखंड में कोई भी सीजन ऑफ सीजन न हो, हर सीजन में टूरिज्म ऑन रहे - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

    Thu Mar 6 , 2025
    उत्तराखंड । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि उत्तराखंड में कोई भी सीजन ऑफ सीजन न हो (There should not be any Off Season in Uttarakhand), हर सीजन में टूरिज्म ऑन रहे (Tourism should be On in every Season) । मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मुखवा गांव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved