
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों की कोशिश रहेगी कि वह यह मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश करें.
दोनों टीमों के कई खिलाड़ी जबर्दस्त फॉर्म में भी चल रहे हैं, जो अकेले दम पर मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. ऐसे में मैच से पहले यह कहना कि कौन सी टीम जीत हासिल कर सकती है, यह कहना बेहद ही मुश्किल है. पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) मुकाबले से पहले बात करें दोनों टीमों की मैदान में कैसी भिड़ंत रही है, तो वह इस प्रकार है-
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भिड़ंत:
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ग्रीन टीम का पलड़ा कीवी टीम के खिलाफ भारी रहा है. पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 11 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की वनडे में भिड़ंत:
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 107 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. यहां भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रीन टीम का पलड़ा भारी रहा है. पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 55 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 48 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच तीन मैचों का रिजल्ट नहीं निकल पाया है, और एक मुकाबला टाई रहा है.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टेस्ट क्रिकेट में भिड़ंत:
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 60 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. यहां भी ग्रीन टीम का न्यूजीलैंड से काफी आगे है. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 मुकाबलों में जीत मिली. वहीं न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 14 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा 21 मैच ड्रा रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved