
नई दिल्ली । दिल्ली में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) ने 154 भारतीय तीर्थयात्रियों (Indian Pilgrims) को पाकिस्तान यात्रा (Pakistan trip) के लिए वीजा (Visa) जारी किया है, जिससे वो पंजाब प्रांत में स्थित श्री कटासराज मंदिरों की यात्रा कर सकेंगे.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान-भारत धार्मिक स्थलों की यात्रा प्रोटोकॉल 1974 के तहत, हर साल हजारों भारतीय श्रद्धालु पाकिस्तान में विभिन्न धार्मिक त्योहारों में भाग लेने के लिए यात्रा करते हैं. इस प्रोटोकॉल का उद्देश्य दोनों देशों के नागरिकों को अपने धार्मिक स्थलों की यात्रा की सुविधा प्रदान करना है.
पाकिस्तान उच्चायोग ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने 154 तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया है, ताकि वो 24 फरवरी से 2 मार्च तक चकवाल जिले में पवित्र श्री कटासराज मंदिरों की यात्रा कर सकें.’
कार्यवाहक उच्चायुक्त सआद अहमद वर्राइच ने तीर्थयात्रियों को उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं और इसे एक आध्यात्मिक रूप से समृद्ध और संतोषजनक अनुभव बनाने की उम्मीद जताई. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान सरकार धार्मिक सद्भाव और परस्पर समझ को बढ़ावा देने की अपनी नीति के तहत इस तरह की यात्राओं की सुविधा प्रदान करना जारी रखेगी.
श्री कटासराज मंदिर पाकिस्तान के चकवाल जिले में स्थित एक ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है, जिसे हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण माना जाता है. यह मंदिर परिसर कई प्राचीन मंदिरों का समूह है और विशेष रूप से भगवान शिव को समर्पित है.
ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर के पास स्थित पवित्र सरोवर में स्नान करने से भक्तों को पापों से मुक्ति मिलती है. इस यात्रा के दौरान, भारतीय श्रद्धालु न केवल श्री कटासराज मंदिर के दर्शन करेंगे बल्कि वहां आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों और कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved