img-fluid

Pakistan : इमरान खान पर उपहार में मिला हार 18 करोड़ में बेचने का आरोप, जांच शुरू

April 14, 2022

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan ) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी ने इमरान खान के खिलाफ आरोपों की जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि उनके कार्यकाल के दौरान उपहार के रूप में प्राप्त एक महंगा हार (expensive necklace received as a gift) एक जौहरी को 18 करोड़ रुपए में बेच दिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, इमरान को उपहार के रूप में प्राप्त हार को तोशा-खाना (राज्य उपहार भंडार) में भेजना चाहिए था, जो कि उन्होंने नहीं किया।


आरोप के मुताबिक, इमरान खान को मिला यह हार पूर्व विशेष सहायक जुल्फिकार बुखारी को दिया गया था, जिन्होंने इसे लाहौर के एक जौहरी को 18 करोड़ रुपए बेच दिया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच एजेंसी एफआईए ने इमरान खान के खिलाफ आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सार्वजनिक उपहारों को आधी कीमत देकर अपने पास रखा जा सकता है, लेकिन इमरान खान ने इसके एवज में कुछ लायक रुपए ही जमा किए। यह अवैध है।

कानून के अनुसार, राज्य के अधिकारियों को गणमान्य व्यक्तियों से मिलने वाले उपहारों को तोशाखाना में जमा करना होता है। यदि वे उपहार जमा करने या कम से कम आधी कीमज जमा करने में विफल रहते हैं तो इसे अपराध माना जाता है।

बता दें कि इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने।

Share:

  • भारत ने अमेरिका को मानवाधिकार के मुद्दे पर दिया करारा जवाब, कहा- दिल्ली भी आपके यहां की चिंता करता है

    Thu Apr 14 , 2022
    नई दिल्‍ली । अमेरिकी (America) दबाव के सामने बेफिक्र और अडिग भारत कई विवादास्पद मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रख रहा है। हाल ही में अमेरिका द्वारा उठाए गए भारत (India) में मानवाधिकार (human rights) के मुद्दे पर भारत ने पलटवार किया और वाशिंगटन को ही सुना दिया। दरअसल अमेरिका ने कहा था कि वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved