img-fluid

Pakistan: इमरान खान ने चुनाव में हुई धांधली को लेकर अमेरिका से मांगी मदद

February 16, 2024

इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) में चुनाव नतीजों की घोषणा (Announcement of election results) के बाद से सत्ता के लिए खींचतान जारी है। इस बीच पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan.) ने गुरुवार को वॉशिंगटन से मदद मांगी। साथ ही खान ने चुनाव में हुई धांधली (rigging in elections) पर चिंता जाहिर की। खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने आरोप लगाया कि निष्पक्ष मतगणना नहीं हुई है। परिणामों में धांधली की गई है। बता दें, खान ने अपनी सत्ता खोने से पहले एक रैली में अमेरिका पर आरोप लगया था कि अमेरिका उनकी सरकार को गिराना चाहती है। हालांकि, वॉशिंगटन ने उस वक्त आरोपों को खारिज कर दिया था।


अमेरिका को भूमिका निभाना चाहिए
इमरान खान का आरोप है कि उनके उम्मीदवारों को जानबूझकर हराया गया है। उनका जनादेश चोरी किया गया है। पीटीआई नेता असद कैसर ने कहा कि खान का संदेश है कि अमेरिका को चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। उनका कहना है कि अमेरिका ने अपनी भूमिका ढंग से नहीं निभाई है। अमेरिका को अगर लगता है कि वह एक बड़े लोकतांत्रिक देश हैं और पाकिस्तान में धांधली हो रही है। पाकिस्तान में निष्पक्ष चुनाव नहीं कराए गए तो उन्हें इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। पीटीआई के वकील सैफ ने कहा कि अमेरिका को इन चुनावों पर सख्त रूख अपनाना चाहिए। सैफ ने कहा कि पीटीआई को घेर लिया गया है। अमेरिका को आवाज उठानी चाहिए।

पाकिस्तान के हालातों के कारण हम चिंतिति: अमेरिका
व्हाइट हाउस ने कहा कि पाकिस्तान चुनावों में हो रही अनियमितताओं से हम परेशान हैं। वहां की स्थिति पर हम करीब से नजर रख रहे हैं। पाकिस्तान के हालातों के कारण हम चिंतित हैं। भारतीय अमेरिकी कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि मैं उन रिपोर्टों से बहुत परेशान हूं, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना चुनाव नतीजों को पलटने, धांधली और हिंसा में लगी हुई है। पाकिस्तान के चुनाव में पाकिस्तानी लोगों की जीत होनी चाहिए। न कि सेना की। मैं विदेश मंत्रालय से आग्रह करता हूं कि जब तक इन आरोपों की पूरी समीक्षा न हो जाए, तब तक विजेता को मान्यता न दी जाए।

मौलाना फजलुर रहमान ने लगाए यह आरोप
जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) बाजवा और आईएसपीआर लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) फैज हमीद पर इमरान खान के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। रहमान ने कहा कि बाजवा और हमीद के साथ मिलकर पीपीपी और पीएमएलएन ने खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि मैं अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में नहीं था। उन्होंने कहा कि हमने वोट चोरी के खिलाफ विरोध करने का फैसला किया है। फैसले विस के बजाय जमीन पर लिए जाएंगे।

अयूब खान के पोते को पीटीआई ने बनाया पार्टी का पीएम उम्मीदवार
पीटीआई ने गुरुवार को पीटीआई नेता उमर अयूब खान को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। 54 वर्षीय उमर अयूब पीटीआई के महासचिव हैं और पूर्व सैन्य तानाशाह अयूब खान के पोते हैं। वह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हरिपुर से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) के उम्मीदवार के रूप में 2013 का चुनाव हारने के बाद 2018 के आम चुनाव से पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) में शामिल हो गए थे।

Share:

  • IND vs ENG: सरफराज खान के पिता का खुलासा, सूर्यकुमार यादव ना होते तो मैदान पर नहीं देख पाते बेटे का डेब्यू

    Fri Feb 16 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के पिता नौशाद खान (Father Naushad Khan) ने खुलासा किया है कि सूर्यकुमार यादव के कहने पर ही वह राजकोट टेस्ट (rajkot test) में बेटे का डेब्यू देखने पहुंच पाए। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved