img-fluid

पाकिस्तान बोला- भारत हमारे घर में घुसकर आतंकियों और नागरिकों की हत्‍या कर रहा; चीन ने भी किया समर्थन

January 31, 2024

नई दिल्‍ली (New Dehli)। पाकिस्तान (Pakistan)ने आरोप लगाया है कि भारत पाकिस्तान में घुसकार (intruder)वहां के नागरिकों(citizens) और आतंकवादियों (terrorists)की हत्या कर रहा है। पाक के इन आरोपों (allegations)का चीन ने भी समर्थन किया है। ड्रैगन ने कहा कि इस्लामाबाद द्वारा किए गए दावे पर ध्यान देने की आवश्यक्ता है। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ दोहरे मानकों का विरोध करते हैं।


आपको बता दें कि भारत लगातार चीन पर पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों पर संयुक्त राष्ट्र के द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के प्रयास को रोकने का आरोप लगाता है। कई मौके ऐसे आए हैं जब चीन ने अपने विशेषाधिकार का उपयोग कर ऐसा नहीं होने दिया है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि आतंकवाद मानवता का साझा दुश्मन है।’ प्रवक्ता ने आगे कहा कि चीन आतंकवाद के सभी रूपों से संयुक्त रूप से लड़ने के लिए सभी देशों के बीच आतंकवाद विरोधी सहयोग को मजबूत करने का पक्षधर है।

पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके पास भारतीय एजेंटों और पिछले साल दो आतंकवादियों की हत्या के बीच संबंधों के प्रयाप्त सबूत हैं। भारत ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश आतंकवाद का केंद्र रहा है और जो बोएगा वही काटेगा।

Share:

  • नाटो के दरवाजे पर बना पुतिन का सीक्रेट लक्जरी महल, जानिए क्‍या है इस हवेली में खास

    Wed Jan 31 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । रूस में विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) की गुप्त संपत्ति (secret property) का ऐसा फुटेज जारी किया है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया. यह संपत्ति कथित तौर पर फिनलैंड (finland) के करीब रूस की सीमा से 30 किमी से भी कम दूरी पर स्थित है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved