
इस्लामाबाद। भारत (India) के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान (Pakistan) नई दिल्ली के साथ वार्ता के लिए बेताब है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif) इस कदर बेचैन हैं कि वह भारत से बातचीत करवाने के लिए विभिन्न देशों (Different Countries) से सिफारिश लगा रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले शहबाज ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो से अपील की थी कि वह उनकी बात भारत से करवा दें। अब उन्होंने सऊदी अरब से भी ऐसी ही सिफारिश लगाई है।
भारत के साथ संबंधों को लेकर शहबाज शरीफ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनका देश जम्मू-कश्मीर, जल विवाद, व्यापार और आतंकवाद सहित सभी लंबित मुद्दों पर “सार्थक वार्ता” करने के लिए तैयार है। उन्होंने यह बात सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ मंगलवार को टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान कही।
रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में स्थायी शांति चाहता है और इसके लिए वह सभी प्रमुख मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर, जल विवाद, व्यापार और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर भारत के साथ सार्थक और गंभीर बातचीत करना चाहता है।” प्रधानमंत्री शरीफ और सऊदी क्राउन प्रिंस के बीच बातचीत का एक अन्य महत्वपूर्ण हिस्सा पश्चिम एशिया के मौजूदा हालात थे। दोनों नेताओं ने इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने की आवश्यकता पर चर्चा की और आपसी सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति जताई।
भारत की सर्जिकल और जल स्ट्राइक ने पाकिस्तान को भयभीत कर दिया है। इसीलिए पाकिस्तान अब भारत से अपने संबंधों को सुधारने की बात कर रहा है। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के संबंध लंबे समय से जम्मू-कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दों पर तनावपूर्ण रहे हैं। हालिया घटनाक्रमों ने एक बार फिर इन संबंधों को निचले स्तर पर पहुंचा दिया है। हालांकि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का यह ताजा बयान दोनों देशों के बीच संवाद की संभावनाओं को फिर से जीवित करता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved