इस्लामाबाद। कर्ज में डूबे और महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान (Pakistan) पैसे के लिए आईएमएफ (IMF) और सहयोगी देशों के सामने हाथ फैला रहा है. वहीं सरकार नेताओं की तिजोरी भरने का काम कर रही है.
दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार ने एक और चौंकाने वाला फैसला लिया है. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक और सीनेट चेयरमैन यूसुफ रजा गिलानी की सैलरी 500 फीसदी बढ़ा दी गई है.
मार्च में बढ़ी थी नेताओं की सैलरी
पिछले कुछ महीनों में शरीफ सरकार ने मंत्रियों, सलाहकारों, सांसदों और अब स्पीकर और चेयरमैन के वेतन में भारी बढ़ोतरी की है. मार्च में कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और सलाहकारों के वेतन में 188 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं, सांसदों और सीनेटरों के लिए 5.19 लाख रुपए मंथली वेतन मंजूर किया गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved