
इस्लामाबाद। नया पाकिस्तान (New Pakistan) का वादा कर सत्ता में आए इमरान खान (Imran khan) ने पड़ोसी मुल्क का बेड़ा गर्क कर रखा है। पाकिस्तान(Pakistan) अब तक के सबसे बड़े आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहा है। इस आर्थिक संकट से उबरने के लिए आतंकियों को पहान देने के लिए जाने जाने वाले पाकिस्तान(Pakistan) को 51.6 अरब अमेरिकी डॉलर की बाहरी मदद की जरूरत है। जिससे वह दो साल (2021-23) के वित्त वर्ष में अपने देश की मूलभूत जरूरतों को पूरा कर सके।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष International Monetary Fund (IMF) की ओर से बहुत काट-छांट के आकलन करने के बाद भी खस्ताहाल पाकिस्तान(pakistan in disrepair) की बाह्य वित्तीय आवश्यकताएं वर्ष 2021-22 में 23.6 अरब अमेरिकी डॉलर रही थीं। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 28 अरब डॉलर हैं। पाकिस्तानी अधिकारी बाहरी वित्त पोषण आवश्यकताओं के अंतर को पाटने के लिए आईएमएफ के साथ एक कर्मचारी-स्तर के समझौते को अमलीजामा पहनाने के लिए अंतिम प्रयास कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved